
news year
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) अगर आप नए साल के जश्न की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। कोविड-19 के खतरे को देखते हुए न्यू ईयर की पार्टी ( news year party ) पर ग्रहण लग गया है। सहारनपुर जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए हैं कि बिना अनुमति कोई भी न्यू ईयर पार्टी नहीं होगी। सिर्फ पार्टी ही नहीं बल्कि नव वर्ष के दौरान रात में सड़कों पर हुड़दंग करने वाले शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह आदेश सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि जिलेभर में कोई भी कार्यक्रम बगैर अनुमति नहीं होगा जो भी कार्यक्रम आयोजित होंगे उनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम आयोजक के फोन नंबर और एड्रेस के साथ फोटो भी पहले ही ले लिए जाएंगे। अगर पार्टी के दौरान कोविड-19 गाईडलाइन का पालन नहीं किया जाता है और क्षमता से 50 फ़ीसदी से अधिक लोग मौजूद रहते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि कमरे या हॉल में आयोजित होने वाले प्रोग्राम में क्षमता से केवल 50 फ़ीसदी लोग ही शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा खुले आसमान के नीचे होने वाले प्रोग्राम में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। कार्यक्रम के दौरान सैनिटाइजिंग थर्मल स्कैनिंग, हैंडवाश और मास्क की अनदेखी नहीं की जाएगी। यह पूरी जिम्मेदारी कार्यक्रम आयोजक की होगी।
जिलाधिकारी ने इस दौरान सड़कों पर पुलिस गश्त बढ़ाने और सोशल मीडिया पर भी पूरी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से अगर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
27 Dec 2020 11:33 pm
Published on:
27 Dec 2020 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
