23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Year पार्टी के लिए लेनी हाेगी होगी अनुमति, जानिए नियम

बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के नहीं होगी न्यू ईयर पार्टी ड्रोन कैमरा से होगी न्यू ईयर के दौरान निगरानी हॉल में क्षमता से 50 फ़ीसदी लोग रह सकते हैं माैजूद खुले आसमान के नीचे जुट सकेंगे केवल 100 लाेग

2 min read
Google source verification
news_year_parti.jpg

news year

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर ( Saharanpur ) अगर आप नए साल के जश्न की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। कोविड-19 के खतरे को देखते हुए न्यू ईयर की पार्टी ( news year party ) पर ग्रहण लग गया है। सहारनपुर जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए हैं कि बिना अनुमति कोई भी न्यू ईयर पार्टी नहीं होगी। सिर्फ पार्टी ही नहीं बल्कि नव वर्ष के दौरान रात में सड़कों पर हुड़दंग करने वाले शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन : दिल्ली जाने के लिए चुने ये रास्ते, नहीं फंसेंगे जाम में

जिलाधिकारी ने यह आदेश सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि जिलेभर में कोई भी कार्यक्रम बगैर अनुमति नहीं होगा जो भी कार्यक्रम आयोजित होंगे उनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम आयोजक के फोन नंबर और एड्रेस के साथ फोटो भी पहले ही ले लिए जाएंगे। अगर पार्टी के दौरान कोविड-19 गाईडलाइन का पालन नहीं किया जाता है और क्षमता से 50 फ़ीसदी से अधिक लोग मौजूद रहते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: प्यार में धोखा खा बैठे गुरुजी, फोन पर प्रेमिका समझ जिससे करते थे बात वह निकला लड़का

जिलाधिकारी ने बताया कि कमरे या हॉल में आयोजित होने वाले प्रोग्राम में क्षमता से केवल 50 फ़ीसदी लोग ही शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा खुले आसमान के नीचे होने वाले प्रोग्राम में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। कार्यक्रम के दौरान सैनिटाइजिंग थर्मल स्कैनिंग, हैंडवाश और मास्क की अनदेखी नहीं की जाएगी। यह पूरी जिम्मेदारी कार्यक्रम आयोजक की होगी।

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार रोडवेज बस पेड़ से टकराई, दर्जनभर यात्री घायल, दो की हालत नाजुक

जिलाधिकारी ने इस दौरान सड़कों पर पुलिस गश्त बढ़ाने और सोशल मीडिया पर भी पूरी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से अगर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।