17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेल्समैन ने पेट्रोल के पैसे लेकर बाइक में भर दिया डीजल, जानिए फिर क्या हुआ

सुबह के समय बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे युवक की बाइक में सेल्समैन ने पेट्रोल के स्थान पर डीजल भर दिया। पेट्रोल बाइक की टंकी में डीजल भरा गया है इस बात की खबर ना तो सेल्समैन काे थी और ना ही बाइक के मालिक को थी। इसके बाद जो जुआ उसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए।

2 min read
Google source verification
Petrol-Diesel Price Today

Petrol-Diesel Price Today

सहारनपुर। अभी तक आपने कार में पेट्रोल के स्थान पर डीजल और डीजल के स्थान पर पेट्रोल भर दिए जाने की घटनाएं सुनी होंगी लेकिन यह मामला बिल्कुल अलग है। सहारनपुर में एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन ने पेट्रोल के पैसे लेकर बाइक में डीजल भर दिया। जब इस बात का पता चला ताे बाइक स्वामी और पेट्रोल पंप स्वामी दोनों ही सन्न रह गए।

बाद में पता चला कि सेल्समैन रात में ठीक से सोया नहीं था। सुबह वह जल्दी काम पर आ गया था। सेल्समैन ने बाइक से पहले एक टाटा मैजिक में डीजल भरा था। ऐसे में उसे ध्यान ही नहीं रहा कि बाइक में डीजल नहीं भरा जाता और उसने हाथ में जो नॉजेल था उसी नॉजेल से बाइक की टंकी में भी तेल भर दिया। इससे भी अधिक हैरान कर देने वाली बात यह है कि डीजल से भी बाइक स्टार्ट हो गई लेकिन लेकिन कुछ ही दूर चलकर बंद हो गई। बाइक के बंद होने पर इस लापरवाही का पता चल सका। इसके बाद बाइक की टंकी से सारा डीजल निकाल गया और उसमे फिर से पेट्रोल भरा गया।

यह घटना सहारनपुर के दिल्ली रोड की है। दिल्ली रोड स्थित पैरामाउंट कालोनी के रहने वाले अमित कुमार सुबह के समय बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए निकले। उनकी बाइक में तेल बेहद कम था। घर से निकलते ही वह पेट्रोल पंप पर पहुंचे और उन्होंने बाइक में एक लीटर पेट्रोल डालने के लिए सेल्समैन से कहा। अमित के अऩुसार बच्चे स्कूल के जाने के लिए लेट हो रहे थे उन्होंने तुरंत पैसे निकाल कर दिए और जल्द पेट्रोल भर देने के लिए कहा। इस पर सेल्समैन ने डीजल वाले नॉजेल से ही बाइक में तेल भर दिया।

जब इस बात का पता चला तो पेट्रोल पंप स्टाफ इस गलती के लिए माफी मांगने लगा। बाद में बाइक की टंकी से डीजल निकालकर उसमें दोबारा से पैट्रोल भरा गया। अमित के अऩुसार सेल्समैन की इस गलती से उनके बच्चे स्कूल जाने में तो लेट हए हुए ही साथ ही बाइक को भी नुकसान हुआ है। अब अमित को अपनी बाइक की सर्विस करानी पड़ी है। मैकेनिक ने उन्हे बताया है कि ऐसा कभी नहीं होता बाइक में कभी डीजल डाल दिए जाने की घटना सामने नहीं है। यह पहला मामला है जब बाइक में डीजल भर दिया गया।

यह भी पढ़ें: अखिलेश के बाद मुलायम पर तीखें हुए शिवपाल, जानें क्या कहा

यह भी पढ़ें : सरकारी आवास में वर्दी में मिला महिला दरोगा का शव, पिता बोले बहादुर बेटी नहीं कर सकती आत्महत्या