
saharanpur police
सहारनपुर ( Saharanpur ) बेहट थाने में तैनात एक सिपाही से शनिवार रात महिलाओं ने हाथापाई करते हुए उसे कपड़े तक फाड़ दिए। बताया जा रहा है कि सिपाही रात में सादी वर्दी में दबिश देने गया था। इसी दाैरान महिलाओं ने विराेध कर दिया और यहां हुई हाथापाई में सिपाही के कपड़े तक फट गए।
घटना शनिवार रात की है। काेतवाली बेहट में तैनात सिपाही धीरज बेहट के ही माेहल्ला कस्साबान में एक युवक काे पकड़ने के लिए सादी वर्दी में पहुंच गया। इसी दाैरान विराेध हुआ और घर की महिलाओं ने सिपाही के साथ पाई करते हुए उसके कपड़े तक फाड़ डाले। इस मामले में काेतवाली बेहट पुलिस ( Saharanpur Police ) अभी कुछ भी बाेलने काे तैयार नहीं है।
महिलाओं ने सिपाही पर आराेप लगाए हैं। महिलाओं का कहना है कि सिपाही अकारण ही उनके परिवार के एक युवक काे परेशान कर रहा है। सिपाही ने पैसाें की मांग की थी और नहीं देने पर रात काे उनके घर में घुस आया और मारपीट करने लगा।
महिलाओं का कहना है कि उन्हाेंने अपने बचाव में सिपाही से हाथापाई की है मारपीट नही हुई है हाथा पाई के दाैरान ही सिपाही के कपड़े फट गए हाेंगे।
Updated on:
19 Jul 2020 01:26 pm
Published on:
19 Jul 2020 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
