
application
सहारनपुर।
अभी तक आपने फिल्म पीके देखी हाेगी जिसमें आमिर खान भगवान की तलाश में निकलते हैं, लेकिन यह मामला बिल्कुल अलग है। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल ने भगवान भाेलेनाथ के नाम पर छुट्टी मांगी है। सिपाही का कहना है कि भगवान भाेलेनाथ खुद चाहते हैं कि वह जल कावड़ लेकर आए इसलिए उसे पांच दिन का अवकाश प्रदान किया जाए। अपनी छुट्टी वाली एप्लीकेशन में सिपाही ने लिखा है कि बार-बार देवाें के देव महादेव का कमंडल आैर शिवलिंग पर नागदेवता सपने में दिखाई देते हैं आैर कावड़ लाने के लिए कह रहे हैं। इसलिए उसे कांवड़ लाने के लिए अवकाश चाहिए। सिपाही ने यह एप्लीकेशन अपने सीआे के लिए लिखी है। सीआे ने सिपाही की इस एप्लीकेशन काे मार्क भी कर दिया लेकिन मार्क हाेने के बाद यह एप्लीकेशन साेशल मीडिया पर वायरल हाे गई।
साेशल मीडिया पर अब सिपाही की इस एप्लीकेशन काे जमकर लाईक आैर शेयर मिल रहे हैं। इस एप्लीकेशन पर कमेंट भी खूब आ रहे हैं। कुछ लाेग इसे छुट्टी लेने का तरीका बता रहे हैं ताे कुछ लाेग भाेलेनाथ के नाम पर शेयर करने की बात कर रहे हैं। वही कुछ लाेगाें के लिए यह एप्लीकेशन अब हंसी-ठिठाैली का जरिया बन गई है आैर साेशल मीडिया पर इसे शेयर कर हंसी ठिठाैली की जा रही है।
बुलंदशहर का है मामला
यह घटना उत्तर प्रदेश के जिले बुलंदशहर की है। बुलंदशहर पुलिस लाईन में तैनात सिपाही विनाेद कुमार ने स्याना पुलिस क्षेत्राधिकारी काे छुट्टी की यह एप्लीकेशन भेजकर कांवड़ लाने के लिए छुट्टी मांगी है।
ये लिखा है एप्लीकेशन में
साेशल मीडिया पर वायरल हाे रही छुट्टी वाली एप्लीकेशन में कांस्टेबल विनाेद कुमार ने लिखा है कि ''प्रार्थी कांस्ट्बेल के सपने में भगवान भाेलेनाथ के कमंडल में जल आैर भगवान भाेलेनाथ के शिवलिंग पर विराजमान नाग देवता दिखाई देते हैं लगता है कि भगवान भाेलेनाथ हरिद्वार बुलाने आैर हरिद्वार से जल कावड़ लाने का इशारा कर रहे हैं ''
अतः महाेदय से निवेदन है कि प्रार्थी काे हरिद्वार ऋषिकेश भगवान भाेले के दर्शन करने आैर कांवड़ लाने के लिए पांच अगस्त से छह दिवस का अवकाश प्रदान करें।
Published on:
06 Aug 2018 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
