
देवबन्द. दारुल उलूम देवबंद को बदनाम करने और मदरसे के खिलाफ लोगों के मन में नफरत फैलाने की बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है। सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्तवों ने दूसरे स्थानों की हथियारों वाली फोटो को दारुल उलूम की फोटो के साथ मिलाकर नफरत फैलाया जा रहा है। वायरल फोटो ने मदरसा प्रसासन के साथ ही पुलिस में भी हड़कंप मचा रखा है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व डीएम आलोक पांडे और एसएसपी दिनेश कुमार पी एक शिकायत पर दारुल उलूम में अवैध निर्माण पर पहुंचे थे। उन फोटो में इन फोटो को भी एडिट कर क्या हुआ है और दिखा जा रहा है कि देवबंद दारुल उलूम से बहुत बड़ा हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। इस पोस्ट से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्जकर लोगों से इस तरह की वायरल फोटो पर ध्यान न देने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- आजम खान की अग्रिम जमानत पर सुनवाई टली, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी, हैरान करने वाली है वजह
एसपी देहात विधा सागर मिश्र ने इस संबंध में बताया कि थाना देवबंद पर अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है। यह जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है कि यह पोस्ट कहां से की गई है और किस प्रकार ये वायरल हुई है। इस संबंध में जो भी दोषी व्यक्ति होंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
14 Aug 2019 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
