19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेस्ट में बरसात का कहर: बिजनाैर में मैक्स बही चालक की माैत, देवबंद में मकान गिरा महिला की माैत

लगातार बरसात से नदियां उफान पर हैं। बिजनाैर में एक मैक्स कार पानी में बहने से चालक की माैत हाे गई। देवबंद में मकान गिरने से एक महिला की माैत हाे गई। एनसीआर से लेकर सहारनपुर तक कई इलाकों में जलभराव है।

3 min read
Google source verification
rain.jpg

rain

बिजनौर/सहारनपुर। वेस्ट में तीन दिन से हाे रही बरसात ने बुधवार काे बिजनाैर और सहारनपुर में दाे जान ले ली। बिजनाैर में एक मैक्स पानी में बह गई जिसमें कार चालक की माैत हाे गई। देवबंद में एक मकान गिर गया जिसके मलबे में दबकर महिला की माैत हाे गई

यह भी पढ़ें: उमस भरी गर्मी से झमाझम बारिश ने दिलाई राहत, दो दिन और होगी बरसात

बिजनाैर में भागूवाला बाईपास पर लकड़हान नदीं का रपटा पार करते समय एक मैक्स पिकअप पनी के तेज बहाव में बह गई। इस दुर्घटना में चालक रामपुर निवासी प्रदीप कुमार की माैत हाे गई। मैक्स में कुछ अन्य लाेग भी सवार थे जिन्हे रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया। देवबंद काेतवाली क्षेत्र के गांव बास्तम सुल्तानपुर में लगातार बरसात से कच्चे मकान की छत ढह गई। मलबे में दबने से इसी गांव के रहने वाले जसवीर की 65 वर्षीय पत्नी साेना की माैत हाे गई।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में पति लगा रहा था पत्नी पर निशाना, सास काे जा लगी गाेली

बुधवार को लगातार बरसात से यमुना उफान पर आ गई। बिजनाैर में 179.2 मिलीमीटर, शामली में 40 मिलीमीटर, मुजफ्फरनगर में 33.4 मिलीमीटर, बागपत में 26 मिलीमीटर, सहारनपुर में 32 मिलीमीटर और मेरठ में 18.8 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई। सहारनपुर में लगातार बरसात से यमुना के साथ-साथ ढमाेला नदी भी उफान पर आ गई। ढमाेला नदीं में सहारनपुर में सात साल पहले कहर बरपाया था।

यह भी पढ़ें: क्राइम कैपिटल कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर में पुलिस बदमाशों के बीच धांय-धांय

बुधवार काे नदीं में आए उफान ने लाेगाें काे पुराने समय की याद दिला दी जिसके कारण लाेग दहशत में रातभर नहीं साेए। जिन लाेगाें के मकान ढमाेला के किनारे हैं उन्हाेंने जागकर रात काटी। बतादें कि ढमाेला नदी सहारनपुर के बीचाे-बीच से बहती है। सात साल पहले नदीं में आई बाढ़ में कई घर ढह गए थे और सैकड़ों घर पानी में डूब गए थे।

यह भी पढ़ें: किसानों ने चढाई आस्तीनें ताे एक ही दिन में शुगर मिलों ने किया कराेड़ों रुपये का भुगतान

बिजनाैर में सुबह से ही हाे रही तेज बरसात ने जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है वहीं तेज बारिश से बिजनौर की सड़कों में बरसात का पानी पांच से छह फिट भर गया है। सड़क पर पानी भरने के कारण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात से सड़कें नालों में तब्दील हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, कार में सवार दो लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान

जनपद में हो रही तेज़ बारिश से जहाँ लोगो के चेहरे खिल उठे है तो वहीं इस बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। सुबह से पड़ रही तेज़ बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है। इस बारिश ने नगर पालिका की पोल खोलकर रख दी है। डाक चौराहे सहित शहर की कई पॉश कालोनी में बरसात का पानी भर गया है। सड़क का पानी लोगों के घरों तक पहुँच गया है। लगातार बारिश होने के कारण लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। साथ ही इस बारिश से किसानों को खेती में फायदा मिलता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: दहेज के लिए सात माह की गर्भवती पत्नी की गोली मारकर हत्या, गाेली लगने से हुआ गर्भपात

बारिश ज्यादा होने के कारण जनपद की मालन नदी, गंगा सहित कई नदियां उफान पर हैं। अगर बारिश बंद नही हुई तो गंगा खादर से जुड़े कई गांव बाढ़ की चपेट में भी आ सकते हैं। उधर पहाड़ों पर भी लगातार बारिश हो रही है। इसके कारण गंगा से जुड़े गांव को अलर्ट कर दिया गया है। जनपद के डीएम रमाकांत पांडेय भी गंगा खादर क्षेत्र से जुड़े गांव पर नजर बनाये हुए हैं।