
थुुडियालूर दुष्कर्म व हत्या की जांच महिला अधिकारी को
सहारनपुर। Saharanpur वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर सहारनपुर में 11वी कक्षा की छात्रा से कई दिनों तक रेप किए जाने की घटना सामने आई है। अब छात्रा के गर्भवती हाेने पर मामला खुला ताे छात्रा ने चुप्पी ताेड़ी और बताया कि वह वीडियो वायरल हाेने के डर से चुप थी।
मामला सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र का है। छात्रा ने बताया कि उसी के गांव के रहने वाले युवक शुभम ने अपने दाेस्त के साथ मिलकर उसकी नहाते वक्त वीडियो बना ली थी। आराेपाें के अनुसार बाद में इसी वीडियो काे वायरल ( viral video ) करने की धमकी देकर उसे मिलने के लिए बुलाया और फिर लगातार कई दिनाें तक उसके साथ दुष्कर्म किया।
जब छात्रा गर्भवती हाे गई ताे परिवार वालाें काे इस घटना का पता चला। बेटी के गर्भवती हाेने की घटना से परिवार वालाें के पैरों तले से जमीन खिसक गई। आनन-फानन में परिवार के लाेग काेतवाली पहुंचे और पुलिस काे पूरी घटना बताई। अब काेतवाली बेहट पुलिस ने मामला दर्ज कर आराेपी की तलाश शुरु कर दी है।
Updated on:
05 Jan 2020 02:09 pm
Published on:
05 Jan 2020 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
