8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज बेवजह की बहस में पड़ने से बचना है जरूरी, जानिए क्या कहती है आपकी राशि

आज से पुरुषाेत्तम माष शुरु हाे रहा है, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे बता रहे हैं प्राेफेसर राघवेंद्र स्वामी (ज्याेतिषाचार्य)

3 min read
Google source verification
aaj ka rashifal

aaj ka rashifal

मेष राशि का राशिफल

जमीन से संबंधित कोई भी लेनदेन ना करें अन्यथा भारी हानि का सामना करना पड़ सकता है । आज अपने आत्मविश्वास को बनाए रखें। आज किसी ऐसे कार्य को प्रारंभ करेंगे जिसके दूरगामी परिणाम प्राप्त होंगे । स्वास्थ्य आज उत्तम रहेगा।

वृष राशि का राशिफल

आज का दिन कुछ बदलाव का दिन है। कुछ भी नया सीखेंगे भविष्य में लाभदायक होगा। किसी नए व्यवसाय को प्रारंभ करना हितकारी रहेगा। स्वास्थ्य स्थिर रहेगा। माता पिता का स्वास्थ्य चिंतित कर सकता है।


मिथुन राशि का राशिफल

अनावश्यक खर्च हो सकते हैं। परंतु विदेश से धन प्राप्ति का भी योग है । नींद की कमी परेशान कर सकती है । आज का दिन तनावग्रस्त रहने वाला है। आपके जीवन साथी का प्यार भरा व्यवहार आपके दिन को रोमांचक बना सकता है


कर्क राशि का राशिफल

आज का दिन सफलताओं का दिन है जो भी कार्य प्रारंभ करेंगे उसमें सफलता प्राप्ति के योग हैं । माता पिता का सहयोग आर्थिक चिंताओं से बाहर निकालेगा। किसी भी नई योजना को अमलीजामा पहना सकते हैं । महत्वपूर्ण वस्तुओं के खोने या चोरी होने की संभावना है इसलिए सतर्क रहें।

सिंह राशि का राशिफल

आज मेलजोल के लिए अभूतपूर्व दिन है । अपने स्वास्थ्य के लिए योग का सहारा लें । आज का दिन आपके लिए बहुत ही शानदार है परंतु यदि जोश में होश खो बैठेंगे तो नुकसान भी हाे सकता है। इसलिए जान लें कि आज अवसर बहुत हैं लेकिन अवसर काे पहचानकर धैर्य के साथ कदम आगे बढ़ाएं।

कन्या राशि का राशिफल

धन प्राप्ति का योग है । बड़े भाई से मनमुटाव हो सकता है इसीलिए क्रोध एवं वाणी पर नियंत्रण रखें । रोजगार में परिवर्तन होने की संभावना है कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने शुभचिंतकों से सलाह जरूर करें।


तुला राशि का राशिफल

आज भविष्य की योजनाओं को क्रियान्वित करने का शानदार दिन है। स्वास्थ्य के लिए अच्छा दिन नहीं है । कार्य स्थान पर मानहानि हो सकती है । घर पर तनाव का माहौल आपको परेशान कर सकता है इसीलिए जीवन साथी के साथ मनमुटाव ना रखें।

वृश्चिक राशि का राशिफल

अन्य दिनों के अपेक्षा आज का दिन अच्छा रहेगा । आज लोग आपकी प्रशंसा करेंगे। व्यवसाय में सफलता एवं धन लाभ होगा उच्च शिक्षा के प्रयास सार्थक होंगे।

धनु राशि का राशिफल

आज आप ऊर्जा एवं उत्साह से भरपूर होंगे । भूमि एवं भवन में किया गया निवेश अच्छा लाभ देगा। नौकरी वाले लोगों को विदेश से बुलावा आ सकता है। जीवनसाथी साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


मकर राशि का राशिफल

आज का दिन विघ्न बाधा का दिन है। यदि कहीं से पेमेंट आनी है तो रुकने की प्रबल आशंका है । स्वास्थ्य पर ध्यान दें अन्यथा बीमारी और बिगड़ सकती है। आज आपकाे धैर्य से काम लेने की जरूरत है।

कुंभ राशि का राशिफल

तर्क वितर्क से दूर रहें अन्यथा शत्रुता बढ़ने की आशंका है। आज के दिन किए गए दान आपको मानसिक शांति देंगे। खर्चों पर नियंत्रण रखें। कार्यालय में सहकर्मियों से सहयोग नहीं मिलेगा इसीलिए धैर्य का दामन थामे रहे।

मीन राशि का राशिफल

नया प्रेम संबंध स्थापित हो सकता है । लेखन के काम में सफलता मिलेगी। आज आप दूसरों के कल्याण और भलाई पर अधिक कार्य कर सकते हैं । आपके काम करने का तरीका लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा व आपको प्रशंसा मिलेगी।

आज का पंचाग

बुधवार 16 मई 2018
माह : अधिक ज्येष्ठ
पक्ष : शुक्ल पक्ष
तिथि : प्रथमा (१४:२८:०१)
नक्षत्र : कृतिका (०८:५८:५१, रोहिणी)
विक्रम सम्वत : २०७५ विरोधकृत
शक सम्वत : १९४० विलम्बी
युगाब्द : ५१२०
आयन : उत्तरायण
ऋतु : ग्रीष्म
योग : अतिगंड
सूर्योदय : ०५:२९
सूर्यास्त : १९:०३
राहुकाल : १२:१५ से १३:५८