9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्षत्रियों के घर पर किसने लिखा जय भीम, इलाके में तनाव, आज पंचायत सुनाएगी फैसला

भीम आर्मी जिला अध्यक्ष कमल वालिया के भाई की हत्या के बाद सहारपुर में एक बार फिर जातीय तनाव

2 min read
Google source verification

सहारनपुर। जातीय हिंसा की आग में झुलस चुके सहारपुर में एक बार फिर तनाव का माहौल है। इलाके में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष के भाई की हत्या के बाद लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। क्षत्रिय और दलित समाज के बीच चल रहे इस तनाव में अब इलाके के कुछ क्षत्रिय घरों पर जय भीम लिख दिया गया है। मामले की सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें : सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने सरेआम दी भद्दी-भद्दी गालियां, वीडियो वायरल

यह है मामला

दरअसल सरसावा थाना क्षेत्र के गांव रायपुर में शनिवार की रात कुछ लोगों ने छत्रिय समाज के घरों पर कथित रूप से जय भीम लिख दिया। जब सुबह के समय लोग जगे तो उन्होंने दीवारों पर जय भीम लिखा हुआ देखा। गांव में तनाव जैसे हालात बन गए। गांव प्रधान दिनेश जसरथ राणा सिंह समेत अन्य ने घटना का कड़ा विरोध करते हुए पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। गांव में पहुंची पुलिस ने पूरे गांव में पूछताछ की दोनों पक्षों के लोगों को इकट्ठा किया और एक पंचायत बुलाई गई। इस पंचायत में दोनों ही पक्षों के लोगों ने गांव में सौहार्द बनाये रखने की बात कही और पुलिस से इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अभी तक पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है और आज एक बार फिर से गांव में पंचायत बुलाई गई है। अब देखना यह है कि मंगलवार को होने वाली पंचायत में क्या निर्णय किया जाता है।

यह भी पढ़ें : कैराना उपचुनाव: बसपा की यह पूर्व सांसद हैं रालोद की उम्मीदवार, पति थे सपाई जबकि ससुर कांग्रेसी

पुलिस का क्या कहना है

उधर सरसावा थाना प्रभारी यशपाल धामा के मुताबिक आज गांव में मामले को लेकर दोनों पक्षों की पंचायत बुलाई गई। जिसमें दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहेंगे। वहीं सरसावा थाना प्रभारी का भी कहना है कि गांव में किसी की तरह का तनाव नहीं है दोनों ही पक्षों का कहना है कि यह शरारती तत्वों के द्वारा की गई घटना है और गांव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक में भाजपा बड़ी जीत की ओर तो यूपी उपचुनाव में शुरू हुई गुटबाजी

कब बढ़ा इलाके में तनाव

आपको बता दें कि 9 मई को भीम आर्मी जिला अध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की संदिग्ध हालातों में गोली लगने से मौत हो जाने की घटना के बाद सहारनपुर में लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिश जारी हैं। इस बार गांव के बीचो-बीच क्षत्रिय समाज के करीब दर्जनभर घरों की दीवारों पर 'जय भीम' लिख दिया गया। वहीं गांव के गांव प्रधान दिनेश राणा ने ये भी बताया कि कुछ दिनों पहले दलितों के घर के बाहर दीवारों पर जय श्रीराम लिखा पाया गया था जिसके बाद इलाके में तनाव हो गया था।

यह भी पढ़ें : प्रेमी जोड़े ने मौत को लगाया लगे, थाने में दोनों ने खाया जहर

यह भी पढ़ें : बदहाल प्राथमिक शिक्षा: सामान्य ज्ञान के सवालों पर शिक्षकों के जबाबों पर आएगी हंसी