
rashifal 28 december 2018
aaj ka Rashifal 6 February 2019 आज का राशिफल 6 फरवरी 2019 आईए जानते हैं 6 फरवरी बुधवार को क्या कहते हैं आपके भाग्य के सितारे और कैसा रहने वाला है आपके लिए 6 फरवरी का दिन। अलग-अलग राशियों का चंद्र राशिफल से भविष्यफल बता रहे हैं आचार्य प्रोफेसर राघवेंद्र स्वामी आैर पंडित राेहित वशिष्ठ। ज्याेतिष विद्या के अनुसार 6 फरवरी को मंगल अपने स्थान में परिवर्तन कर रहा है और इस परिवर्तन का असर मुख्य रूप से तीन राशि के जातकों पर पड़ रहा है। तो आईए जानते हैं आज किन राशियों के लिए है अच्छा दिन और किन राशि वालों को दी जाती है सावधान रहने की सलाह
आज का राशिफल मेष राशि | Aaj ka Rashifal Mesh Rashi मेष राशि (Mesh Rashi) चू, चे, चाे, ला, ली, लू, ले, आे अ
मेष राशि वालों के लिए दिन सामान्य से थोड़ा काम बेहतर रहने वाला है। आज दैनिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं लेकिन आपको हिम्मत नहीं हारनी है। अपने कार्यों में लगे रहें। आज थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है और अपने आसपास के माहौल पर भी निगाह बनाकर रखनी की सलाह आपकाे दी जा रही है। आज आपको दिल के बजाय दिमाग से काम लेना है। किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास नहीं करना है। जिन लोगों को अपने पैसा उधार दिया हुआ है आज उनसे पैसा वापस लौटने के योग दिखाई दे रहे हैं। आज उन लोगों को याद दिलाएं। आज परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। इससे रिश्ते में मजबूती आएगी और पारिवारिक माहौल बेहतर होगा। आज दोपहर बाद किसी पुराने मित्र से मुलाकात के योग भी आपकी राशि में दिखाई देते हैं। आज मछलियों को अपने हाथों से खाना खिलाना आपके लिए शुभ है।
आज का राशिफल वृष राशि | Aaj ka Rashifal Vrish Rashi
वृषभ राशि (Vrishabha Rashi) ई, ऊ, ए, आे, वा, वी, वू, वे, वाे
वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। अगर आप पढ़ाई करते हैं ,अध्ययन करते हैं तो आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों वाला हो सकता है। आज कुछ समस्याएं अचानक आपके सामने आकर खड़ी हो सकती हैं। एेसा भी हाे सकता है आज अध्ययन में आपका मन ना लगे। ध्यान रहे आज बेवजह के मामलों में पड़ना आपके लिए उचित नहीं है। आज विवादों में भी आपको नहीं घिरना है। अच्छी बात यह है कि आज रोजगार के अवसर आपकी राशि में दिखाई देते हैं। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज किसी मित्र के सहयोग से आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है। रोजगार के नए रास्ते आपके लिए आज खुलेंगे। आज आपको कुछ महत्वपूर्ण निर्णय करने पड़ सकते हैं लेकिन इन निर्णय को दूसरों की वजह से ना लें। अपने भविष्य के फैसले आज आपको खुद ही करने होंगे। ऐसा करने से ही आपका भविष्य बेहतर होने वाला है। अगर आप किसी निर्णय को करने में खुद को असमर्थ महसूस करें तो जीवन साथी से सलाह कर सकते हैं।
आज का राशिफल मिथुन राशि | Aaj ka Rashifal Mithun Rashi
मिथुन राशि (Mithun Rashi) का, की, कू, घ, ड़, छ, के, काे, हा
मिथुन राशि वालों के लिए दिन सामान्य से बेहतर रहने वाला है। अगर आप व्यापारी हैं तो आज का दिन आपके लिए अच्छा है। अगर आप इसलिए कई दिनों से अपने रोजगार में विस्तार करने की योजना बना रहे थे तो आज का दिन उत्तम है। आज अच्छे अवसर आपको मिलेंगे। आज आप अपने कारोबार में विस्तार कर आय वृद्धि कर सकते हैं। आज आपको ऐसे लोगों से सीखना चाहिए जो आपके क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनसे आपको आज लाभ होगा आज किसी ऐसे प्रोग्राम या कार्यशाला में शामिल होने का मौका आपको मिलेगा जहां से आपको कुछ नई जानकारियां मिलेंगी और इन जानकारियों के बल पर ही आप बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे, अच्छा लाभ कमा सकेंगे। आज आपको कुछ रचनात्मक करने को मिले तो आपको करना चाहिए आज आपकी राशि में कर्म प्रधान है आैर भाग्य आपके साथ है। इसलिए जो भी कार्य आज आप करेंगे उनमें आपको सफलता मिलेगी, लेकिन आज अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। परिवार में किसी बुजुर्ग व्यक्ति की तबीयत भी बिगड़ सकती है इसलिए आपको उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए।
आज का राशिफल कर्क राशि | Aaj ka Rashifal Kark Rashi
कर्क राशि (Kark Rashi) ही, हू, हेे, हाे, डा, डी, डू, डे, डाे,
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य से कम बेहतर है आज कानूनी मामलों में आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है आज कानूनी मामले आपके पक्ष में नहीं है इसलिए कानूनी पचड़े में पढ़ने से बचें आज नकारात्मक विचार आप को घेरने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन सकारात्मकता बनाए रखना आपके लिए जरूरी है अच्छी बात यह है कि आज संपत्ति मेला बाप की राशि में दिखाई देते हैं आज अचल संपत्ति से आपको फायदे हो सकते हैं अच्छा सौदा आज आप कर सकते हैं व्यापारी हैं कारोबारी तो आपके लिए साझे का बिजनेस आज अच्छा रहने वाला है। साझीदार से आपको आज अच्छे लाभ होने के योग बने हुए हैं। आज धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका आपको मिलेगा आज आपकी राशि में खर्च किया संकाय में दिखाई दे रही है इसलिए खर्च करते समय आपको सावधान रहने की आवश्यकता है थोड़ा सचेत रहें उन वस्तुओं खरीदने से बचे हैं जिनकी आपको अभी बहुत ज्यादा आवश्यकता नहीं है। आज परिवार में विवाद होने की आशंकाएं भी बनी हुई है इसलिए पारिवारिक सदस्यों से बहस करने से बचें छोटी-मोटी घटनाओं को आज इग्नोर करना आपके लिए अच्छा रहेगा।
आज का राशिफल सिंह राशि | Aaj ka Rashifal Singh Rashi
सिंह राशि (Singh Rashi) मा, मी, मू, मे, माे, टा, टी, टू, टे
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा है आज भाग्य आपके साथ है शासन और कानूनी मामलों में आज आपको लाभ होने वाला है अगर आप राजनीति में है तो आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है आज आप अपना प्रभाव दूसरों पर प्रमुखता से छोड़ेंगे आज समय बेहद कीमती है इसलिए समय को बर्बाद ना करें अपने कार्यों पर ध्यान लगाएं जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति आपको सचेत रहने की सलाह दी जाती है आज जीवन साथी के स्वास्थ्य पर मौसम का असर दिखाई दे सकता है बच्चों का स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है इसलिए खाने पीने की वस्तुओं का ध्यान रखें और मौसम अनुसार ही कपड़े आज पहनने की सलाह दी जाती है आज मंदिर में दान करना आपके लिए अच्छा रहेगा किसी भूखे व्यक्ति को अपने हाथों से खाना खिलाना आपके लिए शुभ है ऐसा करने से आपका भाग्य उदय होगा और लक्ष्मी का वास आपके घर में होगा आज निवेश करने से बचें अचल संपत्ति से संबंधित बड़े फैसले लेने से भी आज आपको बचने की सलाह दी जाती है।
आज का राशिफल कन्या राशि | Aaj ka Rashifal Kanya Rashi
कन्या राशि (Kanya Rashi) टाे, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पाे
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा है आज कन्या राशि वालों की राशि में अचानक यात्रा के योग दिखाई दे रहे हैं आज भाग्य आपके साथ हैं अच्छे लाभ के योग आपकी राशि में दिखाई देते हैं अगर आप व्यापारी हैं और कारोबारी हैं तो आज धन लाभ होने के योग आपकी राशि में दिखाई दे रहे हैं अगर आप किसान हैं तो आज का दिन सामान्य रहने वाला है लेकिन कार्यों की अधिकता रहेगी अगर आप ग्रहणी हैं तो आज बच्चों के प्रति आपको ध्यान देने की सलाह दी जाती है बच्चों से मन की बातें करें और उनके मन को टटोलने की कोशिश करें आज अपने स्वास्थ्य के प्रति भी थोड़ा सचेत रहने की सलाह आप को दी जाती है। आज मछलियाें काे अपने हाथाें से खाना डालना आपके लिए शुभ है।
आज का राशिफल तुला राशि | Aaj ka Rashifal Tula Rashi
तुला राशि (Tula Rashi) रा, री, रू, रे, राे, ता, ती, तू, ते
तुला राशि वालों के लिए बुधवार आज का दिन सामान्य रहने वाला है। आज मित्रों से भरपूर सहयोग आपको मिलने वाला है। अगर आपका कोई कार्य रुका हुआ है तो उसमें आज मित्रों का सहयोग आप ले सकते हैं मित्रों के सहयोग से आके रुके हुए कार्यों में आज पूर्णता आएगी। आज धन लाभ के योग भी आपकी राशि में दिखाई देते हैं दोपहर बाद कुछ नए लोगों से आपकी मुलाकात होगी लेकिन सावधान रहिएगा आज आपको कई तरह के प्रस्ताव आ सकते हैं लुभावने प्रस्तावों में पढ़ने से आपको आज बचना है आज बुद्धि का इस्तेमाल आपको करना है कोई भी निर्णय करने से पहले मन का नहीं बल्कि दिमाग का इस्तेमाल करें आज चतुराई भी आपके लिए बेहद आवश्यक है किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास करना आपके लिए आज ठीक नहीं रहेगा आज विरोध ही मुखर होने का प्रयास कर सकते हैं लेकिन वाणी में मधुरता और सभा में सफलता बनाए रखिए आप के इस व्यवहार से ही दुश्मन खुद ही परास्त हो जाएंगे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान को याद कीजिए श्री हनुमान आप के सभी बिगड़े कार्यों को ठीक कर देंगे।
आज का राशिफल वृश्चिक राशि | Aaj ka Rashifal Vrishchik Rashi
वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi) ताे, ना, नी, नू, ने, ना, या, यी, यू
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा है अगर आप व्यापारी हैं कारोबारी हैं तो आज का दिन आपके लिए लाभ का योग लेकर आया है। अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो आज का दिन कुछ रचनात्मक करने का है आज समय की बर्बादी करना उचित नहीं रहेगा समय का सदुपयोग करिए आज किया गया अध्ययन और लेखन भविष्य तक आप के काम आने वाला है अगर आप पिछले कई दिनों से कोई नया कार्य शुरू करने की योजना बना रहे थे तो आज का दिन अच्छा है आज व्यापारी और कारोबारी नया कार्य शुरू कर सकते हैं साझे का बिजनेस आज बेहतर रहने वाला है। लाभ के योग दिखाई दे रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहने की आपको आवश्यकता है आज आपको स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
आज का राशिफल धनु राशि | Aaj ka Rashifal Dhanu Rashi
धनु राशि (Dhanu Rashi) ये, याे, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे
धनु राशि वालों के लिए देना अच्छा है लाभ भेजो गुजराती में दिखाई देते हैं बुधवार 6 फरवरी का समय आपके लिए बेहतर है दिन की शुरुआत सामान्य ढंग से होगी लेकिन दोपहर बाद कुछ ऐसे लोगों से आपकी मुलाकात होगी जो अचानक धन लाभ का कारण बनेंगे पिछले कई दिनों से जो कार्य आपके रुके हुए हैं उनमें आज करती आएगी आज आपका मन चंचल बना रहेगा इसलिए मन को एकाग्र रखने की कोशिश करें आज अच्छा संगीत सुन सकते हैं। भगवान श्री कृष्ण का ध्यान कीजिए उनका ध्यान करने से आपका मन एकाग्र होगा पारिवारिक जीवन आपका सामान्य रहने वाला है पारिवारिक माहौल बेहतर होगा आज परिवार को समय दीजिए बच्चों से बातें कीजिए परिवार के सदस्य आपसे बात करना चाहते हैं उनसे मन की बातें कीजिए जो कन्फ्यूजन पिछले दिनों बने हैं उनको आज क्लियर करने का समय है। जो सूचनाएं आपको मिल रही हैं उन्हें भी आज आपको पुष्ट करना चाहिए। आ रही सूचनाएं सही नहीं है उन पर आंख मूंदकर विश्वास करना गलत है ऐसा करने से आप अपने करीबियों को दूर कर लेंगे।
आज का राशिफल मकर राशि | Aaj ka Rashifal Makar Rashi
मकर राशि (Makar Rashi) भाे, जा, जी, खी, खू, खा, खाे, गा, गी
मकर राशि वालों के लिए बुधवार का दिन सामान्य से बेहतर रहने वाला है आज आपको अपनी इमानदारी पर बने रहना है आज आपका स्वभाव आपकी वाणी दोनों ही महत्वपूर्ण है अपनी वाणी से आज आपको कोई भी ऐसे शब्द नहीं निकालने जो दूसरों को बुरे लगते हो दूसरों के मन को परेशान करने वाले हैं आज किसी के कार्य में बेवजह हस्तक्षेप करना आपके लिए उचित नहीं है जब तक कोई ना कहीं सलाह देना भी ठीक नहीं रहेगा अगर आप कोई नया कार्य शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो कुछ कठिनाइयां आपको उठानी पड़ सकती है लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है मेहनत करते रहिए आपको सफलता जरूर मिलेगी आज परिवार के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग आपको मिलने वाला है पारिवारिक प्रेम आपकी शक्ति बनकर उभरे का और आपके सभी कठिन कार्यों को सरल कर देगा आज मन की अपेक्षा बुद्धि से काम लीजिए आज सड़क पार करते समय आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है आज किसी भूखे व्यक्ति को अपने हाथ से खाना खिलाना आपके लिए शुभ है ऐसा करने से आपका भाग्य उदय होगा और धन के साथ वैभव बढ़ेगा।।
आज का राशिफल कुंभ राशि | Aaj ka Rashifal Kumbh Rashi
कुंभ राशि (Kumbh Rashi) गू, गे, गाे, सा, सी, सू, से, साे, दा
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य से अच्छा है आज भाग्य कुंभ राशि वालों के साथ हैं आज आपकी राशि में कर्म प्रधान है लेकिन साथ ही आलस भी दिखाई दे रहा है आज सुबह से ही आला साथ को घेरने की कोशिश कर सकता है इसलिए आलस को दूर करें और अपने कार्य पर जुड़ जाएं आज रुके हुए कार्यों को पूरा कीजिए आज कुछ नई जिम्मेदारियां भी आपको मिल सकती हैं अगर आप नौकरी पर चाहे तो आपका कार्य विस्तार हो सकता है अगर आप व्यापारी हैं कारोबारी हैं तो आज आपको साझीदार से सतर्क रहने की सलाह दी जाती है आज कुछ अपने ही लोग आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आपको आ सकता है इसलिए गुस्से से आपको बचना चाहिए आज जीवन साथी से भी तनाव होने की आशंकाएं बनी हुई है इसलिए बहस करने से आपको बचना है आज देवों के देव महादेव का ध्यान कीजिए महादेव आपके सभी कष्ट हर लेंगे।
आज का राशिफल मीन राशि | Aaj ka Rashifal Meen Rashi
मीन राशि (Meen Rashi) दी, दू, थ, झ, दे, दाे, चा, ची
मीन राशि वालों के लिए दिन सामान्य से बेहतर है दिन की शुरुआत सामान्य ढंग से होगी लेकिन दोपहर बाद कुछ परेशानियां आपको घेरने की कोशिश कर सकती है। आज आपको सड़क पार करते समय सावधान रहने की सलाह दी जाती है। आज बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति भी आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आज आपका दिन अच्छा रहेगा दोपहर बाद कुछ अच्छे समाचार आपको मिलेंगे और जिन चिंताओं से ऑफिस के दिनों से घिरे हुए हैं उनमें आज कमी आएगी। आज आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा लेकिन साथ ही खर्च की आशंकाएं भी आपकी राशि में दिखाई देती हैं इसलिए खर्च करते समय आपको सावधानी बरतनी होगी आज किसी दूसरे व्यक्ति को अपने मुख से बुरा कहना आ के लिए उचित नहीं है आज अपने कार्य पर ध्यान दीजिए दूसरों के कार्यों पर ध्यान देने का समय नहीं है आज दूसरों की चर्चा करके आपको अपना समय नहीं खराब करना चाहिए आज समय आपके लिए बेहद कीमती है और इस समय का सदुपयोग अपने कार्यों में करने से आपका भविष्य बेहतर होने वाला है।
Updated on:
06 Feb 2019 02:40 pm
Published on:
06 Feb 2019 01:17 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
