20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहत: रमजान माह में डीएम ने दी छूट, साेशल डिस्टेंस के साथ खुल सकेंगी बेकरी की दुकान

Highlights जनप्रतिनिधियों की मांग पर जिलाधिकारी ने दी छूट सुबह 6 से 9 बजे खुल सकेंगी बेकरी की दुकानें भी

1 minute read
Google source verification
dm_saharanpur.jpg

DM Saharanpur

सहारनपुर। Corona virus के खतरे काे देखते हुए चल रहे लॉक डाउन के बीच रोजेदारों के लिए राहत भरी खबर है। सुबह 6 से 9 बजे तक अब बेकरी की दुकानें भी खुल सकेंगी। सहारनपुर जिलाधिकारी ने जिले में इसके लिए छूट दे दी है।

यह भी पढ़ें: OMG: सहारनपुर में लॉक डाउन ताेड़ने वाले अब तक भर चुके हैं एक कराेड़ से अधिक का जुर्माना

पत्रिका से बातचीत के दाैरान जिलाधिकारी ( DM Saharanpur ) ने बताया कि जनप्रतिनिधियों ने रमजान माह में बेकरी और बेकरी का सामान बेचने वाली दुकानों काे खाेले जाने की मांग की थी। दरअसल रमजान में बेकरी के सामान की मांग बढ़ जाती है। पवित्र रमजान माह काे देखते हुए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जिले में इस बात की छूट दे दी है कि सुबह के समय यानी सुबह 6 से 9 बजे तक किराना की दुकान की तरह अब बेकरी की दुकानें भी खुल सकेंगी।

यह भी पढ़ें: क्वारंटाइन सेंटर में मरीज की मौत को लेकर वायरल हुआ वीडियो, स्वास्थ्य विभाग ने बताई पूरी सच्चाई


टेंस की जिम्मेदारी दुकानदार की हाेगी। अगर दुकानदार के यहां साेशल डिस्टेंस का पालन नहीं हाेगा ताे इसके लिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्हाेंने यह भी बताया कि, जिले में कई तरह की दुकानें खुल रही हैं। सुबह के समय किराना, मेडिकल स्टोर और दूध की डेयरी काे छूट दी गई थी लेकिन शिकायतें मिल रही हैं कि तरह-तरह की दुकानें खुलने लगी हैं।

यह भी पढ़ें: Coronavirus : यूपी के इस जिले में डोर-बैल बजाने वाली महिला की दहशत ! गलियां बंद

बाजार में अब वीडियोग्राफी कराई कराई जाएगी और इसके आधार पर ही लाेगाें पर कार्रवाई हाेगी। अगर काेई भी गैर आवश्यक वस्तु वाली दुकान खुली मिलती है ताे दुकानदार स्वामी के खिलाफ कार्रवाई हाेगी। आवश्यकता हाेने पर उसका लाइसेंस काे भी निरस्त किया जाएगा।