
DM Saharanpur
सहारनपुर। Corona virus के खतरे काे देखते हुए चल रहे लॉक डाउन के बीच रोजेदारों के लिए राहत भरी खबर है। सुबह 6 से 9 बजे तक अब बेकरी की दुकानें भी खुल सकेंगी। सहारनपुर जिलाधिकारी ने जिले में इसके लिए छूट दे दी है।
पत्रिका से बातचीत के दाैरान जिलाधिकारी ( DM Saharanpur ) ने बताया कि जनप्रतिनिधियों ने रमजान माह में बेकरी और बेकरी का सामान बेचने वाली दुकानों काे खाेले जाने की मांग की थी। दरअसल रमजान में बेकरी के सामान की मांग बढ़ जाती है। पवित्र रमजान माह काे देखते हुए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जिले में इस बात की छूट दे दी है कि सुबह के समय यानी सुबह 6 से 9 बजे तक किराना की दुकान की तरह अब बेकरी की दुकानें भी खुल सकेंगी।
टेंस की जिम्मेदारी दुकानदार की हाेगी। अगर दुकानदार के यहां साेशल डिस्टेंस का पालन नहीं हाेगा ताे इसके लिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्हाेंने यह भी बताया कि, जिले में कई तरह की दुकानें खुल रही हैं। सुबह के समय किराना, मेडिकल स्टोर और दूध की डेयरी काे छूट दी गई थी लेकिन शिकायतें मिल रही हैं कि तरह-तरह की दुकानें खुलने लगी हैं।
बाजार में अब वीडियोग्राफी कराई कराई जाएगी और इसके आधार पर ही लाेगाें पर कार्रवाई हाेगी। अगर काेई भी गैर आवश्यक वस्तु वाली दुकान खुली मिलती है ताे दुकानदार स्वामी के खिलाफ कार्रवाई हाेगी। आवश्यकता हाेने पर उसका लाइसेंस काे भी निरस्त किया जाएगा।
Updated on:
23 Apr 2020 09:54 pm
Published on:
23 Apr 2020 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
