scriptसहारनपुर सांसद हाजी फजलुर रहमान का रिपोर्ट कार्ड | Patrika News
सहारनपुर

सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर रहमान का रिपोर्ट कार्ड

सहारनपुर लोकसभा से भारतीय जनती पार्टी की 72 वर्षीय हाजी फजलुर रहमान सांसद हैं। हाजी फजलुर रहमान ने 2019 के चुनाव में भारतीय जनती पार्टी के राघव लखनपाल को महज 22,417 वोटों से हराकर यह सीट जीत ली।

सहारनपुरMay 08, 2024 / 05:25 pm

Janardan Pandey

hazi fazlur rehman
‘सांसद के रिपोर्ट कार्ड’ यूपी की पॉपुलर सीटों में से एक सहारनपुर लोकसभा की सीट हैं। यहां से बहुजन समाज पार्टी के 72 वर्षीय हाजी फजलुर रहमान सांसद हैं। हाजी फजलुर रहमान ने 2019 के चुनाव में भारतीय जनती पार्टी के राघव लखनपाल को महज 22,417 वोटों से हराकर यह सीट जीत ली। इस संसदीय सीट में यूपी विधानसभा की पांच सीटें आती हैं, जिनके नाम बीहट, सहारनपुर, सहारपुर, देवबंद और रामपुर मनिहारान हैं।

यूपी के सांसदों का एवरेज से 31 कम संसदीय डिबेट में लिया हिस्सा

हाजी फजलुर रहमान की डिबेट में हिस्सेदारी मात्र 29 है।
डिबेट में हिस्सा लेने का नेशनल एवरेज 45.7
यूपी के सांसदों का एवरेज 60
  • रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान संख्या 82 की मांग पर चर्चा
  • सत्रहवीं लोकसभा के पंद्रहवें सत्र के समापन पर समापन संदर्भ
    सोर्सः पीआरएस

सवाल पूछने में नेशनल एवरेज से 85 पीछे हैं डॉ रमापति राम त्रिपाठी

हाजी फजलुर रहमान ने 125 सवाल पूछे
संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 210
यूपी के सांसदों के सवाल पूछने का एवरेज 151

कुछ प्रमुख सवाल

  • पारिवारिक न्यायालय
  • दिल्ली-सहारनपुर-यमुनोत्री एनएच का निर्माण

सहारनपुर के लिए सांसद को कुल प्रस्तावित सैंक्शन बजट 17 करोड़ रुपए

कुल मिले बजट: 9.50 करोड़ रुपए
बचा हुआ बजटः 1.83 करोड़ रुपए
समयकालः साल 2019 से लेकर 2023 तक
सोर्सः एमपी लैड्स

हाजी फजलुर रहमान का संसद में हाजिरी

हाजी फजलुर रहमान की संसद में कुल हाजिरी 58% रही है।
सांसदों के हाजिरी का नेशनल एवरेज 79%
यूपी के सांसदों के हाजिरी का एवरेज 83%
संसद के कार्यवाही में हिस्सा लेने में हाजी फजलुर रहमान
नेशनल एवरेज से 21% व
स्टेट एवरेज से 25% पीछे
समय कालः बजट सेशन 2019 से लेकर विंटर सेशन 2023
सोर्सः पीआरएस इंडिया
(इस खबर के शोध कार्य में रागिनी राय ने मदद की है। वह पत्रिका डिजिटल के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।)

Hindi News/ Saharanpur / सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर रहमान का रिपोर्ट कार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो