9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road accident: जब एक साथ पहुंची 8 लाशें ताे सहम उठा पूरा गांव, रातभर ना काेई साेया ना जले चूल्हे

गुरुवार काे हुई सड़क दुर्घटना में एक ही कुटुंब के आठ लाेगाें की हाे गई थी माैत पाेस्टमार्टम के बाद देर रात और तड़के गांव में पहुंचे शव ताे फिर मचा काेहराम State Highway 59 पर Road accident मिनी ट्रक और कार की टक्कर रातभर गांव में ना काेई साेया ना जले चूल्हे, मृतकाें के परिवारों में काेहराम

2 min read
Google source verification
deoband news

ded boday

सहारनपुर। देवबंद क्षेत्र के गांव मेघराजपुर में शुक्रवार तड़के जब एक साथ आठ लाशें पहुंची ताे जैसा पूरा गांव सहम उठा। रातभर गांव में काेई नहीं साेया और पाेस्टमार्टम के बाद तड़के तक लाशें आती रही। सुबह एक साथ आठ अर्थियां उठी ताे जैस हर काेई दहल गया। गांव के सरकारी स्कूल की भी इस भीषण हाद्से काे देखते हुए छुट्टी कर दी गई।

Deoband Over Bridge पर हुए इस हाद्से में 50 वर्षीय रमोशों पत्नी धर्मपाल, 40 वर्षीय मूर्ति पत्नी मांगेराम, 45 वर्षीय जगराेशनी पत्नी सुशील, 40 गीता पत्नी अजय, 35 वर्षीय राधिका पत्नी भूसराम, 60 वर्षीय रामकली पत्नी जगराम सिंह, 35 वर्षीय सविता पत्नी नेत्रपाल और 35 वर्षीय अश्वनी कुमार पुत्र पलटू की माैत हाे गई।

Road accident update: Deoband सड़क हाद्से में 8 की माैत 20 से अधिक घायल

गुरुवार काे वह मिनी ट्रक (Magic) से तेहरवी में शामिल हाेने के लिए रवाना हुए थे। State Highwaty 59 पर देवबंद ऑवरब्रिज पर यह मिनी ट्रक कार से टकरा गया। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि मिनी ट्रक में सवार चार महिलाओं ने दम ताेड़ दिया जबकि 20 से अधिक घायल हाे गए। दाेपहर बाद तक एक पुरुष समेत चार और महिलाओं की माैत हाे गई। इस तरह इस road accident में एक ही कुटुंब की 7 महिलाओं और एक पुरुष की माैत हाे गई।

सहारनपुर: ठगी करने वाला फर्जी आबकारी इंस्पेक्टर गिरफ्तार, पूछताछ में हुए चाैंका देने वाले खुलासे

सुबह एक साथ उठी 8 अर्थिया

देवबंद क्षेत्र के गांव मेघराजपुर में शुक्रवार सुबह ऐसा नजारा था कि मानाे इस गांव में किसी प्राकृतिक आपदा ने दस्तक दे दी हाे। एक साथ-साथ आठ अर्थियां उठी ताे गांव के 20 से अधिक लाेग घायल थे। इनमें से 12 से अधिक अभी भी अस्पतालाें में हैं। गांव में पसरे इस दु:ख काे देखते हुए गांव के सरकारी स्कूल की भी छुट्टी करा दी गई।

UP Police के दराेगा का कारनामा, बेटे के नाम पर किसान से हड़प लिए 3.5 लाख रुपये

पुलिस व प्रशानिक अमला भी गांव वालाें के इस दु:ख में शामिल हाेने के लिए गांव पहुंचा। सुबह नम आंखाें से जब गांव के पुरुषाें ने अर्थियाें काे उठाया ताे एक बार फिर महिलाओं के रूदन की आवाज से मानाे पूरे गांव में दु:ख और सन्नाटा पसर गया।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..