9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर में 12वी में आदित्य तो दसवी में अविषि अग्रवाल ने किया टॉप

सीबीएसई 12वी परीक्षा में पाइनवुड स्कूल के छात्र आदित्य बाग्ला ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। दसवी में डीपीएस स्कूल की छात्रा अविषि अग्रवाल ने 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। सीबीएसई ने 10वी और 12वी का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सहारनपुर में दसवी में डीपीएस की छात्रा और […]

2 min read
Google source verification
Aaditya Bagla

सीबीएसई 12वी परीक्षा में पाइनवुड स्कूल के छात्र आदित्य बाग्ला ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। दसवी में डीपीएस स्कूल की छात्रा अविषि अग्रवाल ने 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है।

सीबीएसई ने 10वी और 12वी का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सहारनपुर में दसवी में डीपीएस की छात्रा और 12वी में पाइनवुड के छात्र ने बाजी मारी है। पाइनवुड के छात्र आदित्य बाग्ला ने कॉमर्स स्ट्रीम में 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप किया है। आदित्य ने 500 में से 492 अंक प्राप्त किए हैं। इन्होंने अंग्रेजी विषय में 98, इकनॉमिक्स में 96, गणित में 98, बिजनेस स्टेडिज में 100 और अकाउंटेंसी में 99 अंक प्राप्त किए हैं। इस तरह से आदित्य बाग्ला ने अपनी लगन और मेहनत के बल पर जिला टॉप किया है। आदित्य के कजन यानी चाचा के लड़के ने भी 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

डीपीएस की छात्रा अविषि अग्रवाल भी नजीर बन गई हैं। अविषि ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अविषि ने इंग्लिश लिटरेचर में 99, गणित स्टैंडर्ड में 100, संस्कृत में 100 साइंस में 98 और सोशल साइंस में 99 अंक मिले हैं। अविषि की इस कामयाबी के पर घर के सभी सदस्य बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि अविषि हमेशा पढ़ाई में अव्वल में रहती थी। दिन और उसे पढ़ाई की लगन रहती थी। वह पढ़ाई के लिए शादी के कार्यक्रमों तक में जाने से बचती थी। अब उसकी मेहनत का नतीजा है जो उसने जिला टॉप किया है।

इन टॉपर्स के अलावा रेनबों स्कूल के अरहम खालिद ने 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया है। इसी स्कूल की शिवांगी बत्रा 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं तो उत्कर्ष त्यागी ने भी 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सैंटमेरिज स्कूल के छात्र वंश गर्ग, सरस्वती विहार की सिमर और पाइनवुड स्कूल की हर्षिता कपूर और तनीषा सिंह के अलावा आशा मॉर्डन स्कूल के पूर्व पाठक ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। 12वी कक्षा की छात्रा वंशिका राज कपिल ने भी 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परिवार का नाम रोशन किया है।