10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: CMO ने बताया, इस तरह से घर पर ही बनाएं सैनिटाइजर

Highlights Corona को देखते हुए बाजार में नहीं मिल रहा सैनिटाइजर बाजार में मौजूद सैनिटाइजर की कीमत है ज्‍यादा Saharanpur के CMO ने बताया सैनिटाइजर बनाने का तरीका

2 min read
Google source verification
vlcsnap-2020-03-18-12h27m07s727.png

सहारनपुर। कोरोना (Corona) अलर्ट के बीच अगर आपको बाजार में सैनिटाइजर नहीं मिल रहा है और आप अपने हाथों को सैनिटाइज नहीं कर पा रहे हैं तो चिंता करने की बात नहीं है। आज हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने घर पर ही सैनिटाइजर कैसे बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Ghaziabad: आइसोलेशन वार्ड से भागी संदिग्‍ध मरीज, चार घंटे बाद पुलिस को ऐसे मिली

प्रशासन कर रहा छापेमारी

दरअसल, कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ने के साथ ही बाजार से मास्‍क और सैनिटाइजर गायब हो गए। लोगों ने काफी संख्या में सैनिटाइजर और मास्‍क खरीद लिए। साथ ही कई लोगों ने इसकी कालाबाजारी तक शुरू कर दी। इसको लेकर कई जगह प्रशासन ने छापेमारी तक की। कुछ कंपनियों के सैनिटाइजर बाजार में मौजूद जरूर हैं लेकिन उनकी कीमत बहुत अधिक है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह से घर पर ही सैनिटाइजर बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:Ghaziabad: कोरोना की जांच कराने पहुंचे UK से आए शख्‍स ने डॉक्‍टर पर लगाया यह आरोप

बोतल में भी रख सकते हैं इसे

इसके लिए पत्रिका संवाददाता ने सहारनपुर (Saharanpur) के सीएमओ (CMO) बीएस सोढी से बात की। हमने उनसे पूछा कि अगर घर पर ही सैनिटाइजर बनाना हो तो इसका तरीका क्या होगा। इस पर उन्‍होंने कहा कि घर पर सैनिटाइजर बनाना बेहद आसान है। अगर आप घर पर ही सैनिटाइजर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आफ्टर शेव लोशन लेना होगा। सभी के घरों में आफ्टर शेव मिल जाता है। साबुन के साथ हाथ धोकर आप आफ्टर शेव हाथों पर लगाएंगे तो यह सैनिटाइजर का ही काम करेगा। इसे आप किसी बोतल में भी रख सकते हैं। साबुन के घोल और आफ्टर शेव को आपस में मिला लीजिए। इस तरह से भी आप एक ऐसा सैनिटाइजर बना सकते हैं, जिसे आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर भी ले जा सकते हैं।