
सहारनपुर। आम जनता को ही नहीं पुलिस को भी सर्दी का डर सता रहा है। शुक्रवार को यहां सहारनपुर पुलिस लाइन में चल रही क्राइम मीटिंग में पहुंचे डीआईजी केएस इमैनुअल ने सभी थानेदारों को मौसम में बढ़ती सर्दी को देखते हुए सतर्क किया। उन्होंने कहा कि सर्दी बढ़ गई है। ठंड कड़ाके की है और ऐसे में चोरी व डकैती जैसी घटनाएं बढ़ेंगी। इन घटनाओं को रोकने के लिए सभी थानेदारों को सतर्क रहना होगा और सर्दी में एक तरह के जो अपराध बढ़ जाते हैं, उन पर ध्यान देने की जरूरत है।
कड़ाके की ठंड में रात को निकलते हैं बदमाश
दरअसल, कड़ाके की ठंड में बदमाश रात को निकलते हैं और चोरी व डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। सर्दी पड़ने पर शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में इजाफा होता है। ग्रामीण इलाको में डकैती जैसी सनसनीखेज वारदात की आशंका बनी रहती है। इसका कारण है कि सर्दियों में लोग अपने घरों में दुबके रहते हैं सड़कों पर गलियों में सन्नाटा छाया रहता है और इसी फायदा उठाकर शातिर बदमाश दुकानों और घरों में चोरी कर लेते हैं। देहात क्षेत्र में डकैती जैसी वारदात को अंजाम भी दे डालते हैं। यही कारण है कि सर्दियों में चोरी की घटनाओं में एकाएक इजाफा होता है और ऐसा इजाफा ना हो, इसके लिए डीआईजी ने सभी थानेदारों को सतर्क किया है। उन्होंने पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं के बारे में भी बताया और कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। सीरियल घटनाएं हो रही हैं। इस पर पुलिस को सतर्क रहने की जरुरत है।
उद्घाटन करने पहुंचे थे डीआईजी
दरअसल, डीआईजी केएस ईमेनुअल यहां सहारनपुर पुलिस लाइन में पुनः निर्मित मनोरंजन कक्ष यानि मीटिंग ऑल का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। इन्होंने यहां पर सबसे पहले फीता काटकर इस मीटिंग हॉल का उद्घाटन किया और इसके बाद क्राइम मीटिंग से ठीक पहले सभी थानेदार से बातचीत की। उन्होंने उनको पुलिस महानिदेशक की ओर से समय समय पर जारी होने वाले निर्देशों का गंभीरता से पालन करने की निर्देश दिए। कहा कि सभी थानेदारों के मोबाइल फोन 24 घंटे ऑन रहने चाहिए। यदि कोई भी कॉल आती है तो वह रिसीव होनी चाहिए और कॉलर की जो भी परेशानी है, उसका समाधान करने की कोशिश पुलिस को करनी चाहिए। इस मौके पर सहारनपुर एसएससी बबलू कुमार, एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, एसपी देहात विद्यासागर मिश्र और पुलिस क्षेत्रा अधिकारी समेत सभी थानेदार मौजूद रहे।
Published on:
16 Dec 2017 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
