28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम ने जब कन्‍या इंटर कॉलेज में किया यह काम तो सब रह गए हैरान

डीआईओएस कार्यालय में अनुपस्थित रहने पर वरिष्ठ सहायक का एक दिन का वेतन काटने के आदेश

2 min read
Google source verification
saharanpur dm

सहारनपुर। निरीक्षण पर निकले जिलाधिकारी जब बुधवार को कॉलेज के क्लास रूम में जाकर छात्राओं को भौतिक विज्ञान पढ़ने लगे तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, औचक निरीक्षण पर निकले डीएम सबसे पहले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। यहां पर एक वरिष्ठ सहायक बिना किसी सूचना के गायब थे। इस लापरवाही पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ सहायक का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिए। इसके बाद जिलाधिकारी केसीसी कन्या इंटर कॉलेज पहुंचे और यहां उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया।

कम मिली छात्राओं की उपस्‍िथति

इस दौरान कक्षाओं में छात्राओं की उपस्थि‍ति बेहद कम थी। इस पर डीएम ने निर्देश दिए कि उपस्थिति सत प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान उस समय शिक्षक और अन्य स्टाफ हैरान रह गए, जब DM खुद शिक्षक बन कर यहां छात्र-छात्राओं को पढ़ाने लगे। दरअसल इस तरह वह छात्र छात्राओं से सीधा संवाद करना चाहते थे और इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव से छात्र-छात्राओं को बताया कि किस तरह से वह पढ़ाई में बेहद अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। क्लास रूम में अधिक से अधिक ज्ञान लेने के लिए किस तरह से वह अपना ध्यान एकाग्र कर सकते हैं।

सबसे पहले डीआईओएस कार्यालय पहुंचे

सहारनपुर के जिलाधिकारी पीके पांडेय बुधवार सुबह जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय पहुंचे। यहां पर इन्होंने निरीक्षण किया तो रिकॉर्ड ठीक से मेंटेन नहीं था। इस पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने रिकॉर्ड को अच्छे तरीके से मेंटेन करने के निर्देश दिए। इस दौरान एक वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित मिले, जिनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। इसके बाद डीएम ने केसीसीपी आर्य कन्या इंटर काॅलिज का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों व शैक्षिणक कर्मियों की उपस्थिति पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान जब जिलाधिकारी ने कक्षा 11 की छात्राओं से पोएट्री विषय पर प्रश्न पूछे तो छात्राएं संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। इस पर उन्होंने शिक्षकों से नाराजगी जाहिर की और कक्षा 12 की छात्राओं को भौतिक विज्ञान पढ़ाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ब्लैक बोर्ड पर कई फॉर्मूले हल करके दिखाए।

शिक्षकों को दी हिदायत
छात्राओं को स्वयं ही ब्लैक बोर्ड पर पढ़ाने के बाद जिलाधिकारी ने शिक्षक और शिक्षिकाओं को हिदायत देते हुए कहा कि वह छात्राओं के साथ पूरी मेहनत करें। पूरी लगन के साथ छात्राओं को पढ़ाएं ताकि उन्हें शिक्षकों की बात समझ में आ सके और अगर कहीं कोई परेशानी है तो छात्राओं से कम्युनिकेशन और बेहतर करें। ताकि वह खुलकर प्रश्न कर सकें और अपनी आशंकाओं और जिज्ञासाओं का निवारण क्लास रूम में ही कर सकें।