
teacher
सहारनपुर। सहारनपुर के माेहल्ला हकीकतनगर के सरकारी स्कूल का यह वीडियाे आपके राेंगटे खड़े कर देगा। इस वीडियाे में सरकारी स्कूल की टीचर छात्राआेंं काे गालियां बक रही है आैर मारपीट करने के साथ-साथ बच्चाें के सामने ही उनके माता-पिता के बारे में अभद्र टिप्पणी कर रही है। इतना ही नहीं इस वीडियाे में आप यह भी महसूस करेंगे कि यह अध्यापिका बच्चाें के मन में हीन भावना भरने का काम कर रही है आैर यह भी कह रही कि 200 रुपये कमाने वालाें तुम लाेग शक्ल के हाे ना सूरत के, बस आ जाते हाे यहां मिड-डे मील खानें।
सरकार बेटी बचाआें बेटी पढ़ाआें का नारा दे रही है अरबाें रुपया बेसिक शिक्षा पर खर्च पर किया जा रहा है। इसके बावजूद भी शिक्षा के स्तर में सुधार क्याें नहीं हाे रहा इस सवाल का जवाब आपकाे इस वीडियाे में मिल जाएगा। वीडियाे में आप देखेंगे कि टीचर बच्चाें काे बेरहमी से पीटती है आैर फिर उन्हे स्कूल से बाहर निकाल देती है। इसी दाैरान यह अध्यापिका बच्चाें काे धमकी देती है कि टीसी आैर एग्जाम रिपाेर्ट बनाना उसी के हाथ में है। इस वीडियाे ने गुरु आैर शिष्य के के रिश्ते काे भी तार-तार कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा आधिकारी रमेंद्र सिंह का कहना है कि मामला गंभीर है पूरे मामले में जांच बैठा दी गई है। दाे दिन में जांच रिपाेर्ट आ जाएगी रिपाेर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
19 Feb 2019 06:51 pm
Published on:
18 Feb 2019 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
