
photo
सहारनपुर। लॉक डाउन के बीच सहारनपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया। इल दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना दिन में शहर के बीचोबीच घंटाघर चौक पर हुई। इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे बाद में पकड़ लिया गया।
यह भी पढ़ें: लॉक डाउन में सामने आई शर्मनाक तस्वीर, सड़क पर पड़ी राेटी उठाकर खाने काे मजबूर हुआ युवक
देश में लॉक डाउन लागू के बाद सहारनपुर में यह पहली दुर्घटना है जब किसी सड़क हादसे में मौत हुई है। सहारनपुर में सड़क दुर्घटनाओं में हर माह औसतन 10 से 15 लोगों की मौत हो जाती है लेकिन लॉक डाउन के बाद से जिले में एक भी घटना नहीं हुई थी।
अब मंगलवार को घंटाघर चौक पर हुई इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। लॉक डॉउन में यह पहली दुर्घटना है जब किसी व्यक्ति की माैत हुई है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि पुलिस बैरिगेटिंग पास ही ट्रक ने इस व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया। घायल की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया लेकिन मंगलवार देर शाम तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published on:
14 Apr 2020 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
