28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए क्यों, सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में भी जताई गई लखनऊ जैसी घटना होने की आशंका

अंबाला रोड स्थित सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में अग्नि सुरक्षा के इंजताम नहीं मिले।

2 min read
Google source verification
saharanpur

सहारनपुर. लखनऊ मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड के बाद अब सहारनपुर मेडिकल कॉलेज आग के मुहाने पर बैठा है। इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि सहारनपुर में भी लखनऊ जैसी दिल दहला देने वाली घटना कभी भी घट सकती है। यह आशंका यूं ही नहीं जताई जा रही है। अग्निशमन विभाग के निरीक्षण में यह खुलासा हुआ है। सहारनपुर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद अग्निशमन विभाग के अफसरों ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और लखनऊ में अफसरों को पत्र लिखकर यह हिदायत दी है कि सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में अग्नि सुरक्षा के इंतजामों को दुरुस्त किया जाए।

2017 में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में जो अग्निकांड हुआ उसने सभी को दहला दिया था। इस भयंकर दुर्घटना के बाद भी अन्य मेडिकल कॉलेजों ने कोई सीख नहीं ली है और सहारनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज शेखुल हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज में भी अग्नि सुरक्षा के इंतजामों पर ध्यान नहीं दिया गया। सितंबर माह में अग्निशमन विभाग की टीम ने इस मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया तो पता चला की मेडिकल कॉलेज में फायर एनओसी का नवीनीकरण तक नहीं कराया गया है। अस्पताल परिसर में लगे उपकरण एक्सपायर हो चुके हैं और उनमें से कुछ चलने की स्थिति में नहीं पाए गए। यानि साफ है कि अगर सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में कोई अग्निकांड होता है तो आग बुझाने के लिए इंतजाम ना के बराबर ही मिलेंगे।

निरीक्षण में मिली ये खामियां

मेडिकल कॉलेज में लगाए गए अग्निशमन यंत्रों का अनुरक्षण नहीं कराया गया था।

कॉलेज परिसर में लगाए गए स्प्रिंकलर बंद पड़े हुए मिले।

डीजल से चलने वाला फायर पंथ भी बंद पड़ा था और इसके रूम में पानी भरा हुआ था।

वार्ड हाइड्रेंट सिस्टम बंद पड़े थे और यहां पाइप व अन्य सामान भी पूरे नहीं थे।

इलेक्ट्रिक फायर सिस्टम अलार्म भी यहां चालू स्थिति में नहीं मिले।

मेडिकल कॉलेज के क्वार्टर में तो सबसे ज्यादा लापरवाही थी और यहां पर आग बुझाने के यंत्र चालू स्थिती में नहीं मिले।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने की पुष्टि

मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह ने सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान अग्निशमन यंत्रों दुरुस्त नहीं होने की पुष्टि की है और उन्होंने कहा है कि यह घोर लापरवाही है, जिसके लिए लखनऊ और मेडिकल कॉलेज को पत्र लिखा गया है।