सहारनपुर : माेमबत्तियां लेकर CAA के पक्ष में जुटे लाेग, ड्रॉन कैमरे से शूट हुआ प्राेग्राम, देखें वीडियो
सहारनपुर। CAA सीएए काे लेकर सहारनपुर Saharanpur में जागरूक नागरिक मंच की ओर से एक भव्य प्राेग्राम आयाेजित किया गया। पाश्र्वनाथ प्लाजा पर आयाेजित यह प्राेग्राम एक तरह से CAA Awareness campaign की थीम पर आधारित था। इस प्राेग्राम में नागरिकता संशोधन कानून की वकालत की गई और भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां वैष्णवी नृत्यालय की ओर से दी गई। प्राेग्राम में बड़ी संख्या में नगर के लाेगाें के हिस्सा लिया।