
saharanpur police
सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जिन्हाेंने शिवरात्रि पर लूट करने के लिए कावड़ियाें का वेष बनाया था। पकड़े गए दाेनाें युवकाें से पुलिस ने एक बाइक, लूट के कई माेबाइल फाेन और पर्स बरामद किए हैं जबकि इनका तीसरा साथी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
एसपी सिटी विनीत भटनागर के अनुसार पकड़े गए दोनों युवक 22 से 25 वर्ष की उम्र के हैं। पकड़ा गया आरोपी दीक्षित दिल्ली रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के पास रहता है जबकि दूसरा आरोपी आकाश राजोरी गार्डन का रहने वाला है। इनका तीसरा साथी फरार है उसका नाम अक्षय है जो गंगाेह के डूभर गांव का रहने वाला है।
नशे की लत ने पहुंचा दिया सलाखाें के पीछे
एसपी सिटी ने बताया कि अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए यह युवक Crime करने लगे। इन्हाेंने लूट की कई वारदाताें काे अंजाम दिया। शहर के आउटर्स पर घूमकर यह अकेले लोगों को देखकर उनसे लूट करते थे। कावड़ यात्रा के दौरान ये बड़ा हाथ मारने की फिराक में थे। इसके लिए इन्हाेंने कावड़ियाें का वेष बना लिया। इस दाैरान भी इन्हाेंने काेतवाली सदर बजार क्षेत्र में लूटकी घटना काे अंजाम दिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इनमें से दाे काे गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से एक बाइक लूटे गए 4 मोबाइल फाेन और आधार कार्ड बरामद हुए हैं।
पहले चढ़ाया गंगाजल
बताया जाता है कि लूट की वारदात काे अंजाम देने से पहले दाेनाें गंगाजल चढ़ाया और फिर लूट कर ली। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पूर्व में भी इन्होंने कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है। फिलहाल दीक्षित और आकाश पर सात मुकदमे सामने आए हैं। यह दाेनाें अपने फरार साथी अक्षय से स्मैक खरीदते थे।
Published on:
03 Aug 2019 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
