29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 कराेड़ की ठगी करने वाले XUV गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, 79 लाख बरामद, जानिए कैसे करते थे ठगी

जमीन दिखाकर करते थे ठगी XUV 500 में चलता था गैंग एसएसपी के निर्देश हुई थी रिपोर्ट दर्ज

2 min read
Google source verification
saharanpur news

saharanpur police

सहारनपुर। क्राइम ब्रांच और नकुड थाना पुलिस ने 2 कराेड़ की ठगी करने वाले xuv गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक XUV 500 कार और 79 लाख 22 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। यह गैंग लोगों को महंगी जमीन सस्ते में दिलवाने का झांसा देकर ठगी किया करता था।

एसपी देहात विद्यासागर मिश्र के अनुसार हरियाणा के पानीपत के रहने वाले कृष्ण कुमार और दलबीर सिंह को यमुना नगर के मुरसलीन आदि ने महंगी जमीन सस्ते में दिलवाने का झांसा देकर इनसे करीब दाे कराेड़ रुपये की ठगी कर ली थी। पीड़ित पक्ष ने सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार को पूरी घटना बताते हुए आराेपियाें के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। बताया था कि यह गैंग कई लोगों से इसी तरह से ठगी कर चुका है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी दिनेश कुमार ने नकुड़ थाना पुलिस को मामला दर्ज कराते हुए इस मामले की मॉनिटरिंग क्राइम ब्रांच को दी थी। क्राइम ब्रांच और नकुड़ पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत जसवंत उर्फ रिंकू सैनी पुत्र किशन सिंह निवासी कांजीबांस सरसावा, मुरसलीन पुत्र अली नवाब निवासी आईटीआई आटा चक्की फरखपुर यमुनानगर, राजेंद्र पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम टाबर थाना नकुड, अमित उर्फ जॉनी पुत्र राकेश निवासी ग्राम टाबर नकुड़, हरप्रीत सिंह पुत्र मेवा सिंह निवासी ग्राम कुंडी सरसावा काे गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 79 लाख 22000 हजार रुपये और दो-दाे हजार रुपये के ऑनलाइन स्टांप पेपर, और एक्सिस बैंक के दाे ब्लैंक चेक समेत घटना में प्रयुक्त XUV 500 कार बरामद की है।

Patrika Impact: देवबंद दारुल-उलूम में कथित रूप से बन रहे ''हैलीपैड'' मामले में बैठी जांच

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि इनके पास से जो ₹79 लाख 20 हजार रुपये बरामद हुए हैं यह रकम उन्ही दाे कराेड़ रुपये में से हैं जाे इन्हाेंने एक प्लान के तहत ठगी थी। यह भी बताया कि इनके पास जाे ₹200000 हैं वह इन्होंने टाबर में एक व्यक्ति से लूटे थे। पुलिस अब इस गैंग के सदस्याें से विस्तृत पूछताछ कर रही है। इस घटना से यह साफ हो गया है कि अगर आपको भी कोई महंगी जमीन बताकर उसे सस्ते दामों में दिलवाने का प्रस्ताव लेकर आता है तो वह ठग हो सकता है और ऐसे में आपको सावधान रहना चाहिए।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..