Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saharanpur Police Attack : फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, हमलावर ने चाकू से किया कई वार

Saharanpur News : जिले में शनिवार रात 9.30 बजे दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं। इस दौरान एक पक्ष ने हवाई फायरिंग की। इसमें गांव के 3 युवक रहमान, कादिर और सलमान को गोली के छर्रे लग गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ता कराया गया।फायरिंग की सूचना पर पुलिस टीम पर पहुंची। पुलिस टीम मुख्य आरोपी जुहेब के परिजनों से पूछताछ कर रही थी। आरोपी जुहेब घर के अंदर था। पुलिस ने उसे बाहर निकलने के लिए कहा, लेकिन आरोपी बाहर नहीं निकला।

less than 1 minute read
Google source verification

सहारनपुर जिले में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने हेड कांस्टेबल के मुंह और गले पर चाकू से वार किए।इस दौरान हेड कांस्टेबल को बचाने दौड़े 2 दारोगाओं पर भी हमला कर दिया गया, जिसमें दोनों घायल हो गए।

बदमाश ने हमला कर कई पुलिसकर्मियों को किया घायल

जानकारी के मुताबिक मामला शनिवार की रात गागलहेड़ी थाने के कैलाशपुर गांव का है। यहां दो पक्षों में विवाद हो गया। 3 युवकों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की जिससे गोली के छर्रे 3 राहगीरों रहमान, कादिर और सलमान को लग गए। सूचना मिली तो पुलिस टीम हमलावरों को पकड़ने पहुंचीं। यहां घर के अंदर एक हमलावर जुहेब मौजूद था। पुलिस जब उसे पकड़ने घुसी तो उसने चाकू से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में 2 दरोगा, हेड कॉन्स्टेबल समेत 6 लोग घायल हुए हैं। हेड कॉन्स्टेबल टुकेश यादव की हालत गंभीर है। उन्हें हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया, सब इंस्पेक्टर किशन वीर और सब इंस्पेक्टर परवेश शर्मा भी घायल हो गए।

SP सिटी बोले

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा मुख्य आरोपी जुहेब को गिरफ्तार किया गया है। 2 आरोपी फरार हैं। हेड कॉन्स्टेबल के आंखों के पास चोट आई है। ब्लड लॉस हुआ है। अभी वो खतरे से बाहर हैं। किसी भी पुलिस कर्मी को गोली नहीं लगी है। मुख्य आरोपी की क्रिमिनल हिस्ट्री है। उसमें फायरिंग करते दिखाई दे रहा है।