सहारनपुर में 24 घंटे में पुलिस की बदमाशाें से दूसरी मुठभेड़ हुई है। साेमवार रात काे सरसावा थाना पुलिस ने 25 हजारी काे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था आैर अब नानाैता में पुलिस ने लूट की वारदात काे अंजाम देकर भाग रहे शामली के एक बदमाश काे गिरफ्तार किया है। इसने अपना नाम बेसर पुत्र इमरान निवासी खुगरान बताया है। इस खबर के साथ वीडियाे में आप देख सकते हैं मुठभेड़ के बारे में जानकारी दे रहे हैं आैर एसएसपी दिनेश कुमार पी आैर साथ में आप देख सकते हैं मुठभेड़ के दाैरान के फाेटाे।