23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेट हाईवे पर जाम लगाने वाले सैकड़ों छात्रों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, मचा हड़कंप

Highlights देवबंद में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में स्टेट हाइवे जाम करने वाले छात्रों के खिलाफ पुलिस ने की कारवाई

less than 1 minute read
Google source verification
deoband123.jpg

deoband

सहारनपुर/ देवबंद। Saharanpur नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे अवरुद्ध करने, बगैर अनुमति प्रदर्शन करने और स्टेट हाईवे संपत्ति को छतिग्रस्त करने के आरोपों में सहारनपुर पुलिस ने देवबंद के सैकड़ों छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: 2 वर्ष पूरे होने पर मेयर बोले अपने कार्यकाल से संपूर्ण रूप से संतुष्ट नहींं. देखें वीडियो

पुलिस की ओर से दर्ज की गई रिपोर्ट में किसी भी छात्र की पहचान अभी नहीं खोली गई है। ढाई सौ से अधिक अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। ssp saharanpur सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने पुलिस कार्रवाई की पुष्टि की है। देवबंद पुलिस ने अब उस समय की वीडियो फुटेज और स्टिल फोटो कलेक्ट करना शुरू कर दिया है, जब हाईवे पर उतरे छात्रों ने यहां प्रदर्शन किया था। नारेबाजी की थी और स्टेट हाईवे को जाम कर दिया था।

यह भी पढ़े: देवबंद दारुल उलूम के माेहतमिम का बड़ा बयान, हाइवे जाम करने की घटना से दारुल उलूम का ताल्लुक नहीं

पुलिस कार्रवाई से मचा हड़कंप पुलिस की ओर से इस मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। अब इन छात्रों को यह डर सता रहा है कि किसका नाम पुलिस जांच में सामने आएगा।

जानिए क्या था पूरा मामला

नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में बुधवार की देर शामर देवबंद में मुस्लिम छात्र बड़ी संख्या में सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर आ गए थे। जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए स्टेट हाईवे के डिवाइडर की ईंटों को उखाड़ कर उनसे हाईवे को अवरुद्ध कर दिया था। इसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा था और किसी तरह इन छात्रों को स्टेट हाईवे से हटाया गया था। इसी मामले में पुलिस ने स्टेट हाईवे जाम करने वाले युवाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।