24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रेकिंगः शाकम्भरी देवी चेरिटेबल ट्रस्ट में बड़ा घाेटाला, दिल्ली-मुम्बई समेत देशभर के 12 से अधिक लाेगाें पर एफआईआर

ट्रस्ट की के पैसे हड़पने आैर जमीन खुर्द-बुर्द करने का आराेप, क्राईम ब्रांच काे साैंपी गई जांच

2 min read
Google source verification
crime

टोंक. रुपए के लेन-देन में शहर के कालीपलटन क्षेत्र में झगड़ा हो गया।

सहारनपुर। शिवमणि त्यागी

मां शाकम्भरी देवी चेरिटेबल ट्रस्ट में बड़ा घाैटाला सामने आया है। ट्रस्ट के पैसे हड़पने आैर जमीन काे खुर्द-बुर्द करने के आराेप में सहारनपुर पुलिस ने देश की राजधानी दिल्ली आैर आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर मुम्बई समेत अलग-अलग राज्याें में बसने वाले 12 से अधिक लाेगाें पर एफआईआर दर्ज की है। मामला हाईप्राेफाईल हाेने की वजह से सहारनपुर एसएसपी उपेंद्र कुमार ने इसकी जांच क्राईम ब्रांच काे साैंपी है। उधर इस रिपाेर्ट के दर्ज हाेने के बाद से ट्रस्ट से जुड़े लाेगाें में खलबली मच गई है।

ये भी खबर हैः चंद्रशेखर उर्फ रावण की रिहाई के लिए देश की राजधानी में गरजी भीम आर्मी, देंखे वीडियाे

इनकी तहरीर पर हुई रिपाेर्ट

यह रिपाेर्ट पड़ाेसी जिले मुजफ्फरनगर के रहने वाले विजय कुमार की तहरीर पर हुई है। विजय कुमार मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं आैर ट्रस्ट में पार्टनर हैं। इस ट्रस्ट का फतेहपुर थाना क्षेत्र में स्टेलियन कॉलेज हैं। विजय की आेर से दी गई तहरीर में ट्रस्ट के अन्य पार्टनराें पर ट्रस्ट के पैसाें काे हड़पने, ट्रस्ट के कॉलेज की जमीन काे खुर्द-बुर्द करने आैर ट्रस्ट के पैसाें का गबन करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करके फर्जी प्रस्ताव तैयार पास करने के साथ-साथ विराेध करने पर मारपीट के आराेप लगाए हैं।

ये भी खबर हैः अब एक मुस्लिम महिला ने कागज पर लिखकर पति को दिया तीन तलाक, इस्लाम का बनाया मजाक

इस काेतवाली में दर्ज हुई रिपाेर्ट

यह रिपाेर्ट काेतवाली फतेहपुर में दर्ज हुई है। फतेहपुर काेतवाली प्रभारी भानू प्रताप ने पूछने पर रिपाेर्ट दर्ज कर लिए जाने की पुष्टी करते हुए बताया कि इस मामले की जांच क्राईम ब्रांच करेगी। इसलिए रिपाेर्ट दर्ज करने के बाद सारी डिटेल क्राईम ब्रांच काे भिजवा दी गई हैं।

ये भी खबर हैः अटल बिहारी वाजपेई के लिए जेल में ये मुस्लिम सांसद अपने घर से लेकर जाते थे खाना

ये किए गए हैं नामजद

विजय कुमार की आेर से दी गई तहरीर में सबसे पहला नाम राजीव कुमार राणा का है। राजीव कुमार के पिता का नाम चमन लाल है आैर वह साउथ वेस्ट दिल्ली में द्वारिका सैक्टर 60 में रहते हैं।

दूसरा नाम वंदना खुराना का है जाे लाेखंडवाला अंधेरी वेस्ट मुम्बई की रहने वाली हैं।

तीसरा नाम लखमेंद्र राणा का है। इनके पिता का नाम चमन लाल है आैर लखमेंद्र राणा मुजफ्फनरगर के रहने वाले हैं।

चाैथा नाम अर्पिल खुराना का है। इनके पिता का नाम लखमिंद्र खुराना है आैर यह भी अंधेरी वेस्ट मुम्बई के ही रहने वाले हैं।

पांचवा नाम यशपाल पुत्र माेल्हड़ का है आैर यह मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं।

छठा नाम खैराती लाला का है जिनका पता वादी काे मालूम नहीं है अब इनका पता पुलिस जांच में सामने आएगा। इन सभी के अलावा सात-आठ अज्ञात लाेगाें के खिलाफ तहरीर दी गई है। इस तरह फतेहपुर काेतवाली पुलिस ने इस मामले में 12 से अधिक लाेगाें के खिलाफ रिपाेर्ट दर्ज की है।