
viral video
सहारनपुर। मुजफ्फरनगर में संयुक्त रूप से छात्रों को मुर्गा बनाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद अब सहारनपुर में Student को धूप में बैठा कर पढ़ाई कराए जाने का एक वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
इस वीडियो (Video) के वायरल हो जाने के बाद अब कॉ़लेज (College) संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 20 सेकेंड के इस वीडियो में दिखाई देता है कि एक क्लास है जिसमें पानी भरा हुआ है। इसी क्लास के बच्चे बाहर से आते हैं और खिड़की से एक काेई वीडियाे बना रहा है। वीडियाे बनाने वाला बच्चाें से पूछता है कि बाहर क्याे बैठे थे ताे बच्चें बताते हैं कि क्लास में पानी भरा हुआ है क्लास सूखने के बाद वह अंदर बैठेंगे।
जब इन बच्चों से बात की जाती है तो, बताते हैं कि कला का पीरियड चल रहा है। यह भी बताते हैं कि वह करीब 15 मिनट तक बाहर बैठे थे। इस वीडियो वायरल होने के बाद शिव कुमार वर्मा एडवोकेट ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर स्कूल प्रबंधन और अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह अलग बात है कि वीडियो में एक बच्चा बताता है कि क्लास में पानी भरा हुआ। पानी भरा हुआ हाेने की वजह से उन्हे बाहर बैठाया गया था। स्टूडेंट्स काे बाहर बैठाकर पढ़ाना कितना उचित था या किन परिस्थतियाें में उन्हे बाहर बैठाना पड़ा ताे यह जंच का विषय है लेकिन फिलहाल यह वीडियाे साेशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है।
Updated on:
27 Aug 2019 09:23 am
Published on:
27 Aug 2019 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
