25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 और 5 मार्च को सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित, ये है वजह

Highlights- जिलाधिकारी के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया नोटिस- बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने जारी किया पत्र- कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

less than 1 minute read
Google source verification
school-closed.jpg

सहारनपुर. सर्दियों की लंबी छुट्टी के बाद एक बार फिर सहारनपुर (Saharanpur) नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने निर्देश जारी करते हुए 4 और 5 मार्च को नगर क्षेत्र में आने वाले सभी निजी व सरकारी स्कूलों को बंद (School Closed) रखने के लिए पत्र जारी किया है। उन्होंने जिलाधिकारी के आदेश पर सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें- Baghpat: रिटायरमेंट के बाद हाथी पर बैठाकर पूरे शहर में घुमाया गया इस अधिकारी को

दरअसल, सहारनपुर में पिलखनी-अम्बाला रोड स्थित सत्संग परिसर में 4 और 5 मार्च को एक बड़े सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। यही वजह है कि जिलाधिकारी ने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह को कक्षा एक से आठ तक के सभी निजी व सरकारी स्कूलों दो बंद रखने के आदेश जारी किए थे।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी के आदेश पर सभी स्कूलों को 4 और 5 मार्च को बंद रखने का नोटिस जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि सहारनपुर के सभी विद्यालय और सहारनपुर से सरसावा के शाहजहांपुर तक अम्बाला रोड पर पड़ने वाले सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इससे न तो श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या होगी और न ही स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को।

यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसाः नाम पूछ दंगाइयों ने चाकुओं से किए ताबड़तोड़ वार, उस खौफनाक मंजर को कभी नहीं भूल पाएगा ये पीड़ित