15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फरार पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल का दूसरा बेटा भी गिरफ्तार

गैंगस्टर मामले में फरार चल रहे पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल के दूसरे बेटे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस टीम हाजी इकबाल की तलाश कर रही हैं।

2 min read
Google source verification
arrested_1.jpg

saharanpur police

सहारनपुर। पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल के दूसरे बेटे जावेद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में हाजी इकबाल के वकील ने दावा किया था कि उन्हें हाईकोर्ट से राहत मिल गई है लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से लग रहा है कि अभी भी हाजी इकबाल की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं।

पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उनके बेटों समेत एक मुहिम के खिलाफ सहारनपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था इस मामले में पुलिस अब तक हाजी इकबाल की करोड़ों रुपए की संपत्ति जप्त कर चुकी है। हाजी इकबाल और उनके बेटे पर रंगदारी मांगने के भी आरोप हैं। इतना ही नहीं न्यायालय में फर्जी दस्तावेज दर्ज करके धोखाधड़ी करने और जमीन कब्जाने के भी आरोप हैं। इन्हीं मामलों की जांच कर रही सहारनपुर पुलिस लगातार हाजी इकबाल और उनके बेटों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है। अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है। पिछले दिनों पुलिस ने हाजी इकबाल के बेटे आलीशान को दिल्ली से एक आलीशान कोठी से गिरफ्तार किया था। अब हाजी इकबाल के दूसरे बेटे जावेद को पुलिस ने मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर पेलो से गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का कहना है कि पुलिस लगातार हाजी इक़बाल और उनके सहयोगियों की तलाश कर रही है। मिर्जापुर पेलो से अब दूसरे बेटे जावेद को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गैंगरेप के आरोपी को अदालत ने सुनाई 20 साल की सजा

यह भी पढ़ें: घर निर्माण का सही मौका, सरिया, ईंट, गिट्टी के बाद अब सीमेंट भी सस्ता

यह भी पढ़ें: अयोध्या में मुठभेड़ - पुलिस ने तीन अपराधियों को मारी गोली, सिपाही भी घायल

यह भी पढ़ें: कोतवाली के ऑफिस में हेड कांस्टेबल का महिला कांस्टेबल के साथ आपत्तिजनक व्यवहार, वीडियो वायरल