23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर पर ही करें एसी, कूलर और पंखों की सर्विस, घट जाएगा बिजली बिल बढ़ जाएगी हवा

आज हम आपको एक ऐसी तकनीक बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने घर पर ही एसी, कूलर और पंखों की सर्विस कर सकते हैं। इस सर्विस में आपको महज पांच से दस मिनट का समय लगेगा। इस सर्विस के बाद आप पाएंगे कि आपके एसी कूलर और पंखें की हवा बढ़ गई है और बिजली का बिल भी कम हो जाएगा।

2 min read
Google source verification
fan_sarvice_1.jpg

fan service

सहारनपुर। अगर आपके पंखें, कूलर या एसी की रफ्तार कम हो गई है या फिर अब वह पहले जैसी ठंडी और तेज हवा नहीं दे रहा है ताे परेशान की होने की जरूरत नहीं। इसके लिए आपको मैकेनिक की आवश्यकता नहीं है। आप घर पर ही महज पांच से दस मिनट में सर्विस करके इनकी रफ्तार बढ़ा सकते हैं।

इसके लिए आपको किसी तरह के मैकेनिकल उपकरण की भी आवश्यकता नहीं होगी। दरअसल पंखा, एसी और कूलर ये सभी एक ही पद्धति पर काम करते हैं। इनमे ब्लेड लगे होते हैं जो हवा काे काटते हैं और आगे की ओर धकेलते हैं। इससे हमे हवा मिलती है। हवा में छोटे-छोटे धूल के कण होते हैं जो हमारे कूलर-पंखों के ब्लेड और एसी के ब्लॉर के अग्र भाग पर चिपक जाते हैं। इससे ब्लेड भारी हो जाते हैं और हवा काटने की उनकी क्षमता कम हो जाती है और बिजली की खपत बढ़ जाती है।

इसकी वजह यह है कि ब्लेड काे घुमाने वाली मोटर पर लोड़ बढ़ जाता है। ऐसे में मोटर काे अधिक ताकत लगानी पड़ती है। इससे रफ्तार कम हो जाती है, हवा की कटिंग भी कम हो जाती है और बिजली की खपत बढ़ जाती है।

ऐसे करें सर्विस

एक गीला कपड़ा या ब्रश लें, इसके बाद पंखें, कूलर या फिर एसी के ब्लेड के अगले भाग पर लगे कीट ( मैल ) काे साफ करें। ध्यान रहे ब्लेड पर इतना जोर ना दें जिससे वह मुड़ जाए या फिर उसका बैलेंस खराब हाे जाए। अगर ऐसा हुआ ताे कूलर पंखा या फिर एसी आवाज करने लगेगा इसलिए ध्यान से और हल्के हाथ से ब्लेड काे साफ करें। अगर ज्यादा कीट लगा हो तो उसे चाकू या किसी धारदार हथियार की मदद से भी साफ किया जा सकता है। इसी तरह से एसी की ब्लॉर की सफाई करने के बाद इनडोर पर लगी जाली को भी निकालकर अच्छी तरह से साफ कर लें इसे आप धों भी सकते हैं। ऐसा करने के बाद बाद आप पंखे, एसी या कूलर जिसके भी आपने ब्लेड साफ किए हैं उसे ऑन करेंगे तो पाएंगे कि आपके पंखें, कूलर और एसी की रफ्तार बढ़ जाएगी और वह पहले से अधिक हवा देने लगेगा। ऐसा करने से आपका बिजली बिल भी कम हाे जाएगा।

यह भी पढ़ें: संदिग्ध लेनदेन करने वाले बैंक अकाउंट को किया गया चिन्हित, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: श्रम और कल्याण परिषद के अध्यक्ष के समक्ष फूटा उद्यमियों का दर्द, भराला ने दिए जांच के आदेश