26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रमजान माह का पहला जुमा: देवबंद की सड़कों पर नहीं दिखे नमाजी, घरों में हुई नमाज

Highlights अकीदतमंदों ने घरों में अदा की रमजान के पहले जुमा की नमाज मस्जिदों के रहे दरवाजे बंद, नगर की सड़कें भी रही सुनसान

2 min read
Google source verification
deobandjuma.jpg

deoband

देवबंद। मुकद्दस माह रमजान के पहले जुमे की रोनक को कोरोना का काला साया निगल गया। लॉक डाउन के चलते अकीदतमंदों ने घरों में ही नमाज अदा की और अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर देश व दुनिया में अमन चैन की दुआएं मांगी। सभी मस्जिदों के दरवाजे बंद रह और बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा।

यह भी पढ़ें: Rashifal : आज बन रहे हैं दो-दो शुभ याेग, जानिए क्या कहते हैं आपके भाग्य के सितारे

लाॅक डाउन का पालन कराने के लिए अर्धसैनिक बल और पीएसी के जवान ही नगर की सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दिए। कोरोना के कहर के कारण धार्मिक नगरी देवबंद मुकद्दस माह रमजान के पहले जुमा को भी पूरी तरह सुनसान नजर आई। अकीदतमंदों ने जुमे की नमाज भी अपने घरों में ही अदा की और अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर वैश्विक माहमारी कारोना वायरस से निजात और देश व दुनिया में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। यहीनगर की प्रसिद्ध मस्जिद रशीद, मरकजी, जामा मस्जिद, छत्ता मस्जिद, दारुल उलूम की कदीम मस्जिद समेत सभी मस्जिदों के दरवाजे बंद रहे।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: हार्ट पेशेंट ने एसएसपी काे किया ट्वीट ताे दवा के साथ दरवाजे पर पहुंची पुलिस

सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लाॅक डाउन का पालन कराने के लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहे। इसकी वजह यही है कि देश दुनिया के साथ-साथ देवबंद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। नगर में कोरोना पाॅजीटिव लोगों की संख्या 92 हो गई है जो अभी और भी बढ़ सकता है। इसी के चलते प्रशासन ने देवबंद को पूरी तरह सील किया हुआ है।

यह भी पढ़ें: घर के बाहर शोर मचाने से किया इंकार तो उपद्रवियों ने धारदार हथियार से कर दिया वार

लाॅक डाउन के पहले दिन से ही नगर के सभी धार्मिक स्थल बंद हैं। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने मुकद्दस माह रमजान में भी किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी है। नगर की जनता ने भी प्रशासन कोरोना संक्रमण की इस लड़ाई में सहयाेग किया और काेई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकला सभी ने अपने घरों में नमाज अदा की।