
daughter
सहारनपुर। Smart city Saharanpur में एक पिता ने कथित रूप से अपनी बेटी Daughter के साथ संबंध बना लिए। आराेपाें के अनुसार नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए पिता अपनी बेटी काे हवस का शिकार बनाता रहा। पवित्र रिश्ते काे शर्मसार कर देने वाली इस घटना का पता उस वक्त चला जब बेटी pregnant हाे गई। खुलासा हाेने पर पत्नी ने ही पति के खिलाफ काेतवाली मंडी में रिपाेर्ट दर्ज कराई है।
घटना काेतवाली मंडी क्षेत्र के माेहल्ला खाताखेड़ी की है। Saharanpur police ने विकृत मानसिकता के इस कृत्य काे करने वाले आराेपी पिता Father काे गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग पीड़िता काे मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया गाय है। यह मामला पवित्र रिश्ते काे ताे शर्मसार करता ही है साथ ही एक नाबालिग लड़की से जुड़ा हाेने के कारण हम पीड़िता की पहचान काे सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि आराेपी के नाम काे भी सावर्जनिक नहीं किया जा रहा है।
पुलिस ने आराेपी के खिलाफ Pocso एक्ट के भी चार्ज लगाए हैं। काेतवाली मंडी प्रभारी अशाेक साेलंकी के अनुसार पीड़िता की मां ने पुलिस थाने पहुंचकर बताया कि बेटी पिछले कई दिनाें से सहमी-सहमी रहती थी। एक दिन जब उसके पेट में दर्द हुआ ताे मां उसे शहर की ही एक महिला डॉक्टर के पास ले गई। परीक्षण के बाद lady doctor ने नाबालिग पीड़िता की Medical Report तैयार की ताे उसे देखकर बेटी के मां के पैराें तले से जमीन खिसक गई।
Medical Report के अनुसार पीड़िता Pregnant थी। पीड़िता की मां के अनुसार जब उसने बेटी से इस बारे में पूछा ताे बेटी ने बताया कि पिता ने उसके साथ ऐसा कृत्य किया है। इस हटना काे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। फिलहाल रिपाेर्ट दर्ज कर आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published on:
13 Jul 2019 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
