सहारनपुर। समर कैंप में की गई चंद दिनाें की मेहनत आैर प्रेक्टिस के बाद इन नन्ही-मुन्नी बार्बी गर्ल ने जब मंच पर प्रस्तुति दी, ताे हर काेई हैरान रह गया। कारण भी था, दरअसल इन बच्चियाें ने इतनी धमाकेदार प्रस्तुति दे डाली कि उम्र काे देखकर काेई भी यह अंदाजा नहीं लगा पाया कि ये नन्ही परियां इतनी सुंदर प्रस्तुित देंगी। माैका था आईएमए हॉल में वैष्णवी नृत्यालय की आेर से आयाेजित समर कैंप समापन समाराेह का। समर कैंप में नृत्य सीखने वाले छात्र-छात्राआें ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी लेकिन जब नन्हे-मुन्ने बच्चाें की बारी आई ताे हर काेई मानाें हैरान रह गया। दरअस्ल ये इतनी छाेटी बच्चियां थी कि, इनकी उम्र में अधिकांश बच्चे मंच पर खड़े भी नहीं हाे पाते। एेसे में इन बच्चाें ने जाे प्रस्तुतियां दी वह बेहद तारीफ-ए-काबिल थी आैर यही कारण था कि प्रस्तुति पूरी हाेने पर कार्यक्रम में माैजूद दर्शकाें आैर अभिभावकाें ने इन बच्चियाें का तालियाें से स्वागत किया आैर सभी ने अपने स्थान पर खड़े हाेकर इनका अभिवादन किया। इस प्राेग्राम का आयाेजन काेरियाग्राफर रंजना नैब की आेर किया गया।