29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिंता: सहारनपुर में छह नए मामले सामने आए, 172 हुए कोरोना मरीज

Highlights गुरुवार काे सहारनपुर में 227 संदिग्धों की रिपाेर्ट आई। इनमें देवबंद के भाई-बहन समेत छह लोगों की रिपाेर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली।

2 min read
Google source verification
Corona virus

Corona virus

सहारनपुर। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बुधवार देर शाम छह नए मामले सामने आने के बाद अब यहां कोरोना वायरस ( Corona virus ) से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 172 हो गई है। यह अलग बात है नेगेटिव रिपाेर्ट आने पर दो मरीजों काे छुट्टी भी दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: कोरोना का डर: सहारनपुर में जन्म लेते ही बच्चे का कराया गया कोरोना टेस्ट

सहारनपुर में अब तक 3,155 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से बुधवार को 116 लोगों के नमूनों की रिपोर्ट आई थी। 116 रिपोर्ट में 5 केस पॉजिटिव निकले थे और फिर देर शाम एक दूसरी रिपोर्ट आई जिसमें 111 लोगों की रिपोर्ट थी। इस रिपाेर्ट में भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस तरह बुधवार को भाई-बहन समेत छह नए मामले सामने आए।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: देवबंद में शरारती तत्वाें ने सड़क पर लिखा 'I Love U Corona' नारेबाजी करते हुए भागे

इन छह नए मामलों के सामने आने के बाद सहारनपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 172 हो गई। अभी तक सहारनपुर में केवल दो कोरोना मरीजों को ही छुट्टी मिली है। बाकी सभी का उपचार चल रहा है। ऐसे में अगर दाे मरीजों की संख्या कम भी कर दी जाए ताे वर्तमान समय में जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 170 है।

यह भी पढ़ें: कोरोना I LOVE YOU लिखने वालों के बारे में देवबंदी आलीम ने कही ऐसी बात, हर तरफ हो रही चर्चा

अब जो नए मामले सामने आए हैं उसमें एक मामला सहारनपुर के हॉटस्पॉट मोहल्ले पीर वाली गली से है और बाकी सभी देवबंद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह सभी छह संक्रमित लोग संदेह के आधार पर देवबंद के जामिया मिलिया क्वॉरेंटाइन सेंटर समेत आईआईएचटी और मदनी मदरसा के अलावा मेपल्स ऐकेडमी में बनाए गए क्वारंटॉइन सेंटर में थे। इनमें से एक आईआईटी रुड़की के सहारनपुर कैंपस में था। अब इन सभी छह को यहां से कोविड-19 ( COVID-19 ) के हॉस्पिटल ग्लोकल मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में 30 रिपाेर्ट आई, सभी नेगेटिव, 166 हैं जिले में कोरोना पॉजिटिव

बुधवार को जो छह नए मामले सामने आए हैं उसमें दो महिलाओं समेत एक युवती भी शामिल है। इनमें से पांच देवबंद के हॉट स्पॉट इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनमें एक भाई-बहन की रिपोर्ट भी शामिल है। दोनों ही संक्रमित आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस सोढ़ी ने छह नए मामले आने की पुष्टि करते हुए बताया है कि दाे मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है इस तरह अब सहारनपुर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 170 है।

Story Loader