
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर
Bhim army भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने 20 अगस्त को जयपुर चलो का नारा दिया है। देशभर से अपने समर्थकों से जयपुर पहुंचने का आह्वान करते हुए चंद्रशेखर ने कहा है कि, कोई टिकट नहीं है, ना कोई गाड़ी कर सकता हूं और ना ही खाने का कोई इंतजाम होगा लेकिन अपने हकों की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होना बेहद जरूरी है। दलितों पर पिछले दिनों में जितने जुल्म और अन्याय हुए हैं उनका हिसाब लिया जाएगा। यह आह्वान करते हुए चंद्रशेखर ने चेतावनी भरे अंदाज में Bhim Army Chief Warning ये भी कहा कि हमें 20 अगस्त को जयपुर जाने से कोई रोक नहीं पाएगा।
इससे पहले राजस्थान Rajasthan में हुए मेघवाल के मामले, चुरू के मामले और कार्तिक के मामले का उदाहरण देते हुए भीम आर्मी प्रमुख ने कहा है कि, हम एक बार फिर से बड़ी ताकत में जयपुर पहुंचेंगे। यह सभी बातें भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने अपने फुसबेक पेज पर लाइव आकर कही। चंद्रशेखर ने कहा कि मेरे पास कोई धन नहीं, मैं कोई टिकट नहीं भेज पाउंगा, गाड़ी भी नहीं भेज पाऊंगा लेकिन आपको आना होगा। दरअसल भीम आर्मी प्रमुख का कहना है कि राजस्थान में दलितों का उत्पीड़न आम बात हो गई है। ऐसे में 20 अगस्त को अपनी ताकत दिखानी है। बड़ी संख्या में उन्होंने समर्थकों से जयपुर पहुंचने Bhim Army Protest का आह्वान किया है।
लाइव आकर गिनाई ये घटनाएँ
घटना एक: चंद्रशेखर Bhim Army founder Chandrashekhar ने कहा कि कर्नाटक के एक गांव में दलित युवक ने प्रेम विवाह कर लिया। लड़की के पिता को यह बात पसंद नहीं आई। लड़की के पिता खुद को उच्च जाति के मानते हैं और वो वाटर ऑपरेटर हैं। इसलिए उन्होंने गुस्से में दलित बस्ती में पेयजल सप्लाई करने वाली पाइपलाइन में जहर मिला दिया। इससे सात लोग मर गए और सैकड़ों लोग बीमार हैं। सरकार ने इसे दूषित पानी का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया लेकिन ये दूषित पानी का नहीं बल्कि दूषित मानसिकता का मामला है। अगर दूषित पानी का मामला होता तो केवल दलित बस्ती में ही जहरीले पानी की सप्लाई नहीं होती।
घटना दो: यूपी के उन्नाव में एक घटना हुई जहां सैन समाज के सुरेश सैन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बोले कि मैने इस मामले पर ट्वीट किया तो पुलिस ने लिखा कि उनके शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। बीमारी से उनकी मौत हो गई। इससे पता चलता है कि पुलिस भी दलितों के उत्पीड़न की घटना को छिपाती है।
घटना तीन: तीसरी घटना भिंड की है, जहां जाटव लिखने पर दलित समाज के एक भाई को सरेआम पीटा गया। वीडियो बनाई गई और उससे गलत बातें कहलवाई गई, बेइज्जत किया गया। भिंड में भी हम लोग गए हैं।
चौथी घटना मेवात की है। लगातार देश में साजिश हो रही है। चंद्रशेखर का आरोप है कि भाजपा के लोग राजनीतिक लाभ के लिए देश को हिंसा की आग में झोंक रहे हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि अगर आप अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए किसी भी समाज को डराने और धमकाने का काम करेंगे अन्याय करेंगे तो इसका बड़ा नुकसान होगा।
चंद्रशेेखर ने ये भी कहा कि आज जातीय व्यवस्था खाई खोद रही है। जातीय व्यवस्था को डायनामाइट लगाकर उड़ा देना चाहिए। इसी दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुस्लिम भाई घबराएं नहीं भीम आर्मी उनके साथ खड़ी हुई है। राजस्थान में हमारे लोग बहुत मजबूत हैं। भीम आर्मी के आह्वान पर राजस्थान के लोगों ने सरकार से लड़ाई लड़ी है। एक बार फिर से हम राजस्थान में 20 अगस्त को एकजुट होंगे। फेसबुक लाइव करते हुए चंद्रशेखर ने ये भी कहा कि मीडिया हमारी बात को नहीं फैलाएगा इसिलए हमारे पास सोशल मीडिया ही माध्यम है।
Published on:
15 Aug 2023 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
