
देवबंद. केंद्र सरकार द्वारा अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को वापस बुलाने और वहां सेना की तैनाती पर पूर्व भाजपा विधायक आैर वर्तमान में सपा नेता शशि बाला पुंडीर ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार देश को बताए कि तीर्थ यात्रा पर किस तरह का खतरा है। कहीं ऐसा तो नहीं कि सरकार कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अमरनाथ यात्रा को लेकर कोई रणनीति बना रही हो।
सपा नेता शशि बाला पुंडीर ने कहा कि सरकार अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को जबरन वापस बुला रही है, लेकिन उनकी वापसी के लिए प्रबंध नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि एक साथ इतने लोगों को वापस बुलाने और उनके लिए रेल और हवाई जहाज का प्रबंध न करना किसी बड़ी दुर्घटना को दावत देने से कम नहीं है। शशिबाला पुंडीर ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने चाहिएं। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें शासन से उम्मीद नहीं है। जब सेना ने हवाई जहाज मांगा था, तब भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया था, जिस कारण देश को पुलवामा जैसी त्रासदी का सामना करना पड़ा। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार देश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ही अमरनाथ श्रद्धालुओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।
वहीं उन्होंने तीन तलाक पर कहा कि सरकार तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं की चिंता कर रही है, लेकिन उनके बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था करने में नाकाम है। जहां उनके बच्चें शिक्षा हासिल कर रहे हैं, वहां यानी मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को बंद करने के षड़यंत्र रच रही है। उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें किताबों की चोरी की चार सौ साल पुरानी एफआईआर सपने में आ जाती है, लेकिन अपनी सरकार के कारनामों के दो साल के रिकार्ड दिखाई नहीं देते हैं।
Published on:
04 Aug 2019 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
