29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर सुर्खियों में पुलिस कस्टडी में पिटाई का वीडियो

हवालात में पिटाई का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था उसे लेकर एसएसपी ने कहा था कि वीडियो का सहारनपुर का नहीं है लेकिन अब पीड़ितों के परिवार वाले सहारनपुर के निकले हैं।

2 min read
Google source verification
viral_video.jpg

वायरल वीडियो से लिया गया चित्र

सहारनपुर। पुलिस कस्टडी में बेरहमी से पिटाई के जिस वीडियो से सहारनपुर एसएसपी ने पल्ला छाड़ लिया था अब उसी वायरल वीडियो पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल वीडियो में जो लोग दिखाई दे रहे हैं अब उनके परिजनों ने दावा किया है कि वीडियो सहारनपुर का ही है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी रहे और वर्तमान में विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में कुछ लोगों की एक कमरे में पुलिस डंडे से पिटाई कर रही है। इस वीडियो को उन्होंने उपद्रवियों को को रिटर्न गिफ्ट बताया था। करीब 40 सैकेंड के इस वीडियो में पुलिसकर्मी कुछ लोगों को एक कमरे में बुरी तरह से लाठी से पीटते हुए दिखाई देते हैं।

प्राथमिक तौर पर यह वीडियो सहारनपुर का बताया गया लेकिन जब इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह वीडियो सहारनपुर का नहीं है। उन्होंने इसे वायरल वीडियो करार देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया था लेकिन अब इस वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों के परिजन सामने आ गए हैं। परिजनों ने कहा है कि वीडियो में जो लोग दिखाई दे रहे हैं वह सभी सहारनपुर के ही रहने वाले हैं।

आपको बता दें कि जुमे की नमाज के बाद सहारनपुर में हजारों की संख्या में भीड़ घंटाघर पर इकट्ठा हो गई थी। इस भीड़ को फोर्स ने तितर-बितर करने की कोशिश की और समझाने की कोशिश की। जब भीड़ घंटाघर से वापस लौट रही थी तो मुख्य बाजार में पहुंचकर भीड़ ने उपद्रव कर दिया। जबरन दुकानें बंद करना शुरू कर दिया और जिन दुकानदारों ने दुकान बंद नहीं कि उनसे भीड़ उलझ गई। इसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा। इससे सहारनपुर में अफरा-तफरी मच गई थी। इन उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है अब तक दो उपद्रवियों के घर पर बुलडोजर चलाया जा चुका है और 95 अभियुक्तों की संपत्ति की सूची विकास प्राधिकरण और नगर निगम को भेजी गई है। अब तक 85 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं इन सभी पर उपद्रव मचाने और बिना अनुमति जुलूस प्रदर्शन करने के आरोप हैं। जिन लोगों की वायरल वीडियो में पिटाई की जा रही है जिनका वीडियो वायरल हुआ है उनके परिजनों ने उन्हें पहचान लिया है और कहा है कि यह सहारनपुर का ही वीडियो है।

यह भी पढ़ें: Monsoon Update : अगले 5 दिन झमाझम बारिश का मौसम अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बदलेगा मौसम

यह भी पढ़ें: Aparna यादव को जान से मारने की धमकी दी गई, कहा 72 घंटे में बम से उड़ा देंगे