सहारनपुर। ”हां मैं भी चाैकीदार हूं” प्राेग्राम के तहत सहारनपुर पहुंचे मंत्री सुरेश राणा, राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम व विधायक देवेंद्र निम ने प्राेग्राम से पहले पत्रकाराें से वार्ता करते हुए पार्टी की उपलब्धियां गिनाई। रविवार काे सहारनपुर के देव गार्डन में ”मैं भी चाैकीदार हूं” कार्यक्रम रखा गया। इसी कार्यक्रम के शामिल हाेने के लिए पहुंचे मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि ”चाैकीदार चाेर नहीं है” आप ऊपर वीडियाे में में देख सकते हैं क्या बाेले मंत्री सुरेश राणा।