सहारनपुर/ देवबंद Deoband News विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षा संस्थान देवबंद दारुल उलूम के मोहतमिम अबुल कासिम नोमानी ने बुधवार की रात देवबंद में हुई घटना पर बड़ा बयान दिया है। अपने स्टेटमेंट में उन्होंने कहा है कि आज यहां देवबंद में रोड पर जो प्रदर्शन हुआ है, प्रदर्शन का यह तरीका हमें बिल्कुल भी पसंद नहीं है। देवबंद दारुल उलूम और दारुल उलूम के जितने भी मदरसे हैं उनमें से किसी भी संस्था का इससे कोई भी ताल्लुक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि हम विरोध के इस तरीके की पुरजोर मुखालफत करते हैं और इसका विरोध करते हैं। जनता को स्टेट हाईवे जाम हाेने से जो तकलीफ पहुंची है जो रुकावटें हुई हैं यहां आने जाने वालों जो दिक्कतें हुई हैं उससे हम सहमत नहीं हैं और हमारी किसी भी संस्था का इस से कोई मतलब नहीं है।
जानिए क्यों दिया यह बयान ( Deoband News in Hindi )
darul uloom deoband देवबंद दारुल उलूम के मोहतमिम काे आखिर यह बयान क्यों देना पड़ा इसके पीछे भी वजह है। दरअसल बुधवार को देवबंद deoband में बड़ी संख्या में मुस्लिम छात्र (युवा) स्टेट हाईवे पर आ गए थे और इन्होंने डिवाइडर तोड़कर पत्थर स्टेट हाईवे पर रख दिए थे और हाईवे को जाम कर दिया था। इसके बाद इन छात्रों ने स्टेट हाईवे पर नमाज पढ़ी और यहां जोरदार नारेबाजी करते हुए भाजपा विरोधी नारे लगाए और नागरिकता संशोधन बिल को वापस लिए जाने की मांग की। इस तरह बुधवार की शाम देवबंद में घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बड़ी संख्या में यहां पुलिस पहुंची और बाद में किसी तरह इन छात्रों को स्टेट हाईवे से हटाया गया। इसी घटना पर अबुल कासिम का बयाना है, उन्हाेंने कहा है कि विराेध का यह तरीका यह उन्हे पसंद नहीं।
यह भी पढ़ें: देवबंद में सड़क पर आए छात्र, स्टेट हाईव किया जाम