scriptनागरिकता संशाेधन बिल के खिलाफ देवबंद में सड़क पर आए छात्र, स्टेट हाईव किया जाम | Students on the road in Deoband against citizenship amendment | Patrika News
सहारनपुर

नागरिकता संशाेधन बिल के खिलाफ देवबंद में सड़क पर आए छात्र, स्टेट हाईव किया जाम

Highlights

नागरिकता संशाेधन बिल का विराेध कर रहे हैं छात्र
देवबंद में गुस्साए छात्रों ने स्टेट हाईवे किया जाम

सहारनपुरDec 12, 2019 / 12:23 am

shivmani tyagi

deoband.jpg

deoband

सहारनपुर/देवबंद

नागरिकता सशाेधन बिल के विराेध में बुधवार काे देवबंद में छात्र सड़क पर आ गए। पुलिस ने इन्हे राेकने की काेशिश की लेकिन इनकी संख्या काफी अधिक थी। गुस्साए छात्रों ने मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे जाम कर दिया। बाद में पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया।
यह भी पढ़े: Exclusive: हैदराबाद उन्नाव कांड के बाद डीएम के पास पहुंचे 4 लड़कियाें के पिता ने मांगा शस्त्र लाइसेंस

प्रथम दृष्टया जाम लगाने वाले इन युवाओं काे देवबंद दारूल से ताल्लुक रखने वाले छात्र (तलबा) माना जा रहा था लेकिन इस घटना के कुछ ही देर बाद देवबंद दारूल उलूम के माोहतमिम अबुल कासिम नाेमानी का बयान आया और उन्हाेंने कहा कि प्रदर्शन का यह तरीका उन्हे पसंद नहीं। इस तरह के प्रदर्शन का वह विराेध करते हैं जिससे जनता काे परेशानी हाे। उन्हाेंने साफ कह दिया कि इस घटना का दारुल उलूम देवबंद या दारूल उलूम के किसी भी मदरसे से काेई ताल्लुक नहीं है।
यह भी पढ़ें

अजब-गजब: मुजफ्फरनगर-सहारनपुर के बीच रेलवे ट्रैक पर दाैड़ रही ट्रैक्टर ट्राली, देखें वीडियो

घटना बुधवार देर शाम की है। देवबंद में मुस्लिम युवा सड़क पर आ गए। इन्हाेंने जाेरदार प्रदर्शन किया और नागरिकता संशाेधन बिल का विराेध करते हुए बिल काे वापस किए जाने की मांग की। इसके बाद छात्र मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर पहुंच गए और इन्हाेंने स्टेट हाईवे पर पत्थर रख दिए। माैके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। एसएसपी दिनेश कुमार खुद देवबंद में पहुंच गए और हाईवे पर वाहनों काे रुकवा दिया गया। काफी देर मशक्कत के बाद पुलिस युवाओं की भीड़ काे हाईवे से हटाने में कामयाब हाे सकी। इस तरह बुधवार काे देवबंद में कई घंटों तक हाईवाेल्टेज ड्रामा चला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो