
deoband darul uloom
देवबंद। इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबन्द ( darul uloom deoband ) ने कहा है कि अभी छात्र संस्था में ना आएं। अगर कोई छात्र संस्थान में आयेगा तो उन छात्रों को संस्थान की ओरर से खाने और रहने की सुविधा नहीं मिलेगी। दारुल उलूम ने यह निर्णय कोरोना संक्रमण के खतरे काे देखते हुए किया है।
दारुल उलूम देवबन्द ( deoband darul ullom ) के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने छात्रों के लिये संस्थान में एक एलान चस्पा कराया है। इस एलान में साफ तौर से कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद किया हुआ है। अगले आदेशों तक सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। इसलिए दारुल उलूम में भी किसी भी तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह पाबंदी है।
मोहतमिम ने कहा कि सरकार की तरफ से अनुमति मिलने के बाद ही इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबन्द को खोला जाएगा। तभी से शिक्षण कार्य भी आरम्भ किया जायेगा । ऐसे में सभी पुराने छात्र जो अपने घरों पर हैं उनसे कहा जाता है कि, जब तक सरकार शैक्षिक संस्थानों को खोलने का आदेश नहीं देती है, तब तक वह सभी छात्र अपने घरों पर ही रहें। दारुल उलूम देवबंद में शिक्षा ग्रहण करने देवबन्द न आएं।
मोहतमिम ने यह भी कहा है कि यदि कोई छात्र बिना किसी कारण यात्रा कर देवबंद पहुंचता है तो उसे संस्था में रहने और खाने की कोई सुविधा नहीं देगी। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही दारुल उलूम ने छुट्टी कर सभी छात्रों को अपने अपने घरों को जाने के लिए कह दिया था। लॉक डाउन शुरु होते ही दारुल उलूम प्रबंधन ने संस्थान के गेट बन्द कर दिये थे।
कुछ छात्र तो पहले ही अपने घर चले गये थे। कुछ छात्र किसी कारण नहीं जा सके थे उन्हे संस्थान ने बाद में भिजवा दिया था। अब नए सत्र के लिए छात्रों के लाैटने का समय हाे गया है। ऐसे में माेहतमिम ने साफ कर दिया है कि, लॉक डाउन में छूट मिलने और आने-जाने की सुविधा को देखते हुए संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने के लिये आने की ना सोचें उन्हे शिक्षण सत्र शुरु हाेने की जानकारी दे दी जाएगी।
Updated on:
11 Jun 2020 03:13 pm
Published on:
11 Jun 2020 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
