17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशिया के सबसे बड़ें मदरसे दारुल उलूम देवबंद ने अपने ही छात्रों के लिए लगाया नाे एंट्री का बाेर्ड, जानिए क्यों

Highlights दारूल उलूम देवबन्द का छात्रों के लिए एलान, अभी दारुल उलूम में ना आएं देवबन्द पहुँचते हैं तो संस्थान की ओर से रहने व खाने की नहीं मिलेगी सुविधा

2 min read
Google source verification
deoband-1.jpg

deoband darul uloom

देवबंद। इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबन्द ( darul uloom deoband ) ने कहा है कि अभी छात्र संस्था में ना आएं। अगर कोई छात्र संस्थान में आयेगा तो उन छात्रों को संस्थान की ओरर से खाने और रहने की सुविधा नहीं मिलेगी। दारुल उलूम ने यह निर्णय कोरोना संक्रमण के खतरे काे देखते हुए किया है।

यह भी पढ़ें: यूपी: घर की छत पर साे रहे हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या

दारुल उलूम देवबन्द ( deoband darul ullom ) के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने छात्रों के लिये संस्थान में एक एलान चस्पा कराया है। इस एलान में साफ तौर से कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद किया हुआ है। अगले आदेशों तक सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। इसलिए दारुल उलूम में भी किसी भी तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह पाबंदी है।

यह भी पढ़ें: Meerut: ट्रैफिक पुलिस की दो महिला कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में हड़कंप

मोहतमिम ने कहा कि सरकार की तरफ से अनुमति मिलने के बाद ही इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबन्द को खोला जाएगा। तभी से शिक्षण कार्य भी आरम्भ किया जायेगा । ऐसे में सभी पुराने छात्र जो अपने घरों पर हैं उनसे कहा जाता है कि, जब तक सरकार शैक्षिक संस्थानों को खोलने का आदेश नहीं देती है, तब तक वह सभी छात्र अपने घरों पर ही रहें। दारुल उलूम देवबंद में शिक्षा ग्रहण करने देवबन्द न आएं।

यह भी पढ़ें: चीन में रामपुर की नवाबजादी के फोटो का गलत तरीके से हो रहा इस्तेमाल, जानिए पूरा मामला

मोहतमिम ने यह भी कहा है कि यदि कोई छात्र बिना किसी कारण यात्रा कर देवबंद पहुंचता है तो उसे संस्था में रहने और खाने की कोई सुविधा नहीं देगी। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही दारुल उलूम ने छुट्टी कर सभी छात्रों को अपने अपने घरों को जाने के लिए कह दिया था। लॉक डाउन शुरु होते ही दारुल उलूम प्रबंधन ने संस्थान के गेट बन्द कर दिये थे।

यह भी पढ़ें: दर्दनाक: सड़क पार कर रहे मजदूर को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, अस्पताल तक भी नहीं पहुंच सका

कुछ छात्र तो पहले ही अपने घर चले गये थे। कुछ छात्र किसी कारण नहीं जा सके थे उन्हे संस्थान ने बाद में भिजवा दिया था। अब नए सत्र के लिए छात्रों के लाैटने का समय हाे गया है। ऐसे में माेहतमिम ने साफ कर दिया है कि, लॉक डाउन में छूट मिलने और आने-जाने की सुविधा को देखते हुए संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने के लिये आने की ना सोचें उन्हे शिक्षण सत्र शुरु हाेने की जानकारी दे दी जाएगी।