
प्रतीकात्मक फोटो
Payment : बकाया गन्ना भुगतान में हो रही देरी पर सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने चीनी मिल प्रतिनिधियों को फटकार लगाई है। कहा है कि किसान की फसल का दाम समय पर दिया जाना चाहिए। अब किसान गन्ना भुगतान में और अधिक देरी की जाएगी तो चीनी मिलों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उधर किसान भुगतान में देरी होने के बाद बकाए पर ब्याज की मांग कर रहे हैं। दूसरी हालात ये हैं कि चीनी मिले अभी मूल ही नहीं दे पा रही हैं।
सहारनपुर जिला कलेक्ट्रेट में चीनी मिल प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करते हुए जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि जल्द से जल्द किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराया जाए। चेताते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो चीनी मिल मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जब समीक्षा की गई तो पता चला कि अकेली गांगनौली मिल पर किसानों का 168.59 करोड़ रुपया बकाया है। इसी तरह से दया शुगर मिल पर 27.34 करोड रुपए। टोडरपुर शाकंभरी मिल पर 37.84 करोड रुपए और बिडवी चीनी मिल पर 23.40 करोड़ रूपया लंबित है।
सबसे ज्यादा खराब हालत गांगनौली चीनी मिल की दिखी। कार्रवाई का डर दिखाने पर चीनी मिल प्रतिनिधि ने भुगतान कार्य योजना प्रस्तुत की जिसमें 69 करोड रुपए अन्य स्रोत से देने की भरोसा दिलाया गया। अन्य चीनी मिलों ने भी जिलाधिकारी को भरोसा दिलाया कि जल्द किसानों का भुगतान कराया जाएगा। दूसरी ओर किसान भुगतान में हो रही देरी से नाराज हैं। अब किसान संगठनों ने ही कहा है कि यदि प्रशासन समय पर पैसा नहीं दिलवा पाता है तो वह खुद ही चीनी मिलों से की जेब से अपना उगलवा लेंगे। इसके लिए अगर उन्हे सड़कों पर उतराना पड़ा तो सड़कों पर उतरेंगे और आंदोलन करना पड़ा तो आंदोलन भी करेंगे।
Updated on:
07 May 2025 09:46 pm
Published on:
07 May 2025 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
