30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video किताब लाना भूल गई थी छात्रा टीचर ने पीटते-पीटते कर डाला बेहाेश नाक से आया खून, देखे वीडियाे

इल्म की नगरी देवबंद के एक स्कूल में आठवी कक्षा की छात्रा काे सिर्फ इसलिए बुरी तरह से पीटा गया क्याेंकि वह किताब लाना भूल गई थी।

2 min read
Google source verification
saharanpur news

किताब लाना भूल गई थी छात्रा टीचर ने पीटते-पीटते कर डाला बेहाेश नाक से आया खून, देखे वीडियाे

सहारनपुर/देवबंद

यह घटना स्कूलाें में बच्चाें के साथ हाेने वाले अत्याचाराें की पाेल खाेल रही है। यूपी के देवबंद में एक बच्ची काे बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है। इस बच्ची काे टीचर ने इतना पीटा कि बच्ची के मुंह से खून आ गया। आराेपाें के मुताबिक इतना कुछ हाेने जाने के बाद टीचर ने बच्ची काे प्राथमिक उपचार दिलाने के बजाए रिक्शा में बैठाकर घर भेज दिया। अब पीड़ित परिवार टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।

यह है पूरा मामला

घटना देवबंद नगर के एक पब्लिक गर्ल्स स्कूल की है। कक्षा आठ की छात्रा को घर पर किताब भूलना उस समय भारी पड़ गया जब टीचर ने छात्रा अतिया से वो वही बुक मांग ली। टीचर को जब पता चला के उसके पास बुक नही है तो टीचर आग बबूला हो गई। आराेप है कि अपशब्द कहते हुए छात्रा के साथ थप्पड़ आैर मुक्काें से मारपीट कर दी। बताया जाता है पिटाई के दाैरान ही छात्रा को चक्कर आ गए आैर उसके नाक से खून बहने लगा।

छात्रा की हालत देख टीचर घबरा गई आैर आनन फानन मे छात्रा को रिक्शा मे बैठाकर घर भेज दिया। जब रिक्शा के पाऐदान पर खून से लथपथ लड़की घर पहुंची तो छात्रा के पिता दंग रह गए। परिजनों ने छात्रा की हालत देख उसे प्राईवेट डाक्टर के यहां भर्ती कराया। फिलहाल छात्रा की हालत नाज़ुक बनी हुई है। पीड़ित पिता का यह भी आरोप है कि जब इस सम्बंध में उन्होने प्रधानाचार्य से सम्पर्क किया तो प्राधानाचार्य ने चीचर से बात कराई ताे टीचर अपनी गलती तक नहीं मानी। इसके बाद पीड़िता के पिता ने टीचर के खिलाफ काेतवाली में तहरीर दी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि इस तरह के स्कूलाें के सख्त कदम उठाए जाने चाहिए जिसमे इस तरह से बच्चाें के साथ मारपीट की जाती हाे।