29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार दिन में साेने के दाम में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, जानिए आज के Gold Price

चार दिन में 3000 रुपये तक गिर गए साेने के दाम विशेषज्ञों के अनुसार साेना खरीदने का सही समय

less than 1 minute read
Google source verification
goldprice.jpg

gold rate

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

सहारनपुर. साेना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। चार दिन में सोने के दाम में तीन हजार रुपये तक की गिरावट आ गई है। यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है। यानी वर्तमान समय साेने की खरीददारी के लिए अच्छा है। यह अलग बात है कि आने वाले समय में दाम और गिरेंगे या बढ़ेंगे इस बारे में किसी के पास भी काेई सटीक जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने दाेगुना किया मनरेगा का बजट, अब हाथ काे मिलेगा काम

चार दिन पहले बाजार में 22 कैरेट दस ग्राम साेने के दाम ( gold price 10 grams ) 49 हजार 100 रुपये थे। चार दिन से लगातार साेने के भाव में गिरावट ( fall in gold price ) जारी रही। इससे हर राेज साेने के दाम गिरे। शनिवार शाम काे साेने के दाम गिरकर 47 हजार 100 रुपये तक पहुंच गए। रविवार हाेने की वजह से साेमवार तक अब बाजार में साेने के यही दाम रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: गरीबों को फिर मिलेगा फ्री इलाज, यूपी सरकार ने शुरू की याेजना

सहारनपुर ज्वैलर्स एसाेसिएशन ( काेर्ट राेड ) के अध्यक्ष गाैतम शंकर सिंघल के अनुसार वर्तमान समय साेने की खरीददारी के लिए अच्छा है। उनका कहना है कि रविवार हाेने की वजह से कीमतों में साेमवार तक स्थिरता रहेगी। चार दिन से लगातार साेने के दाम ( gold price down ) गिर रहे हैं। ऐसे में साेमवार काे बाजार खुलेगा ताे साेने के दाम में बढ़ाेत्तरी हाे सकती है। इसलिए वर्तमान समय में साेना खरीदना अच्छा रहेगा। उन्हाेंने बताया कि रविवार काे ( todays gold price ) बाजार में 24 कैरेट साेने के भाव 51 हजार 200 रुपये हैं जबकि 22 कैरेट साेने के भाव यानी ज्वैलरी के भाव 47 हजार 100 रुपये हैं।

Story Loader