
सहारनपुर में दादी ने बहू को फंसाने के लिए 5 माह की मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी। फोटो: AI
सहारनपुर के गांव कुतुबपुर कुसैनी कर राजन केरल में सैलून में नौकरी करता है। उसकी पत्नी शिवानी अपनी पांच माह की बेटी इशिका के साथ गांव में रहती हैं।। मंगलवार रात, शिवानी अपनी मासूम बेटी इशिका को सीने से लगाकर घर की छत पर सोई थी। सुबह शिवानी की आंख खुली तो बेटी खून से सनी हुई बेसुध पड़ी थी। वह बिलकुल शांत थी, हिली भी नहीं रही थी। अपने ही बिस्तर में बेटी को ऐसी हालत में देखकर वह बेसुध हो गई।
मामले की सूचना मिलते ही थाना गागलहेड़ी पुलिस, एसएसपी रोहित सजवाण और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। गहन छानबीन के बाद देर रात पुलिस ने आरोपी दादा, दादी और ननद को गिरफ्तार कर लिया।
शिवानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके सास के किसी गैर मर्द से अवैध संबंध है। इसकी जानकारी उसे हो गई थी। इसी बात से नाराज होकर सास और ससुर ने साजिश रची। बुधवार तड़के, जब वह छत पर बेटी के साथ सो रही थी, सास-ससुर और ननद वहां पहुंचे। ससुर ने दादी को ब्लेड पकड़ा दिया और उसने मासूम इशिका का गला रेत दिया। ननद पास खड़ी तमाशा देखती रही।
इशिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मासूम की मां शिवानी का रो-रोकर बुरा हाल है। वो बार-बार एक ही बात कह रही थी। “मेरी बच्ची ने क्या बिगाड़ा था? उसे तो ठीक से आंखें खोलना भी नहीं आया था…”
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि जांच में सामने आया है कि महिला ने बहू से रंजिश के चलते मासूम की हत्या की और पूरा प्लान बहू को फंसाने के लिए बनाया गया था। 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
Updated on:
29 May 2025 12:33 pm
Published on:
29 May 2025 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
