5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहू को फंसाना था…इसलिए दादी ने रेत दिया पोती का गला, बुआ खड़ी होकर देखती रही, सहारनपुर में मासूम की हत्या ने पूरे गांव को हिला दिया

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। महज पांच महीने की मासूम इशिका की उसी के दादा-दादी ने बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। वह भी सिर्फ इसलिए कि बहू को फंसा सके।

2 min read
Google source verification
saharanpur news, up news, murder, up police

सहारनपुर में दादी ने बहू को फंसाने के लिए 5 माह की मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी। फोटो: AI

सहारनपुर के गांव कुतुबपुर कुसैनी कर राजन केरल में सैलून में नौकरी करता है। उसकी पत्नी शिवानी अपनी पांच माह की बेटी इशिका के साथ गांव में रहती हैं।। मंगलवार रात, शिवानी अपनी मासूम बेटी इशिका को सीने से लगाकर घर की छत पर सोई थी। सुबह शिवानी की आंख खुली तो बेटी खून से सनी हुई बेसुध पड़ी थी। वह बिलकुल शांत थी, हिली भी नहीं रही थी। अपने ही बिस्तर में बेटी को ऐसी हालत में देखकर वह बेसुध हो गई।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

मामले की सूचना मिलते ही थाना गागलहेड़ी पुलिस, एसएसपी रोहित सजवाण और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। गहन छानबीन के बाद देर रात पुलिस ने आरोपी दादा, दादी और ननद को गिरफ्तार कर लिया।

दादा ने थमाया ब्लेड, दादी ने की हत्या

शिवानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके सास के किसी गैर मर्द से अवैध संबंध है। इसकी जानकारी उसे हो गई थी। इसी बात से नाराज होकर सास और ससुर ने साजिश रची। बुधवार तड़के, जब वह छत पर बेटी के साथ सो रही थी, सास-ससुर और ननद वहां पहुंचे। ससुर ने दादी को ब्लेड पकड़ा दिया और उसने मासूम इशिका का गला रेत दिया। ननद पास खड़ी तमाशा देखती रही।

पोस्टमार्टम के बाद मासूम का शव सौंपा गया, मां बदहवास

इशिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मासूम की मां शिवानी का रो-रोकर बुरा हाल है। वो बार-बार एक ही बात कह रही थी। “मेरी बच्ची ने क्या बिगाड़ा था? उसे तो ठीक से आंखें खोलना भी नहीं आया था…”


यह भी पढ़ें: दुबई से लौटे चार तस्करों के पेट से निकले 29 सोने के कैप्सूल, एक किलो से ज्यादा सोना बरामद

एसएसपी रोहित सजवाण ने कहा

एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि जांच में सामने आया है कि महिला ने बहू से रंजिश के चलते मासूम की हत्या की और पूरा प्लान बहू को फंसाने के लिए बनाया गया था। 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।”