15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट 2020 को लेकर आरोप-प्रत्यारोप, जानिए क्या बाेले अलग-अलग दलों के नेता

Highlights बजट 2020 को लेकर अलग-अलग पार्टियों के नेताओं ने दी अपनी अपनी अलग राय विराेधी दल बजट काे गलत साबित करने में जुटे ताे भाजपाइयों ने की वकालत

3 min read
Google source verification
budget

budget

सहारनपुर. Union Budget2020 बजट 2020 को लेकर आम आदमी जितना जिज्ञासु है उससे अधिक राजनेता आरोप-प्रत्यारोप लगाने में व्यस्त हैं। बजट आते ही राजनेताओं ने आरोप प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है। अलग-अलग पार्टी के नेताओं से जनप्रतिनिधियों से जब हमने बात की तो उन्होंने इस तरह से अपने विचार बजट पर रखें।

यह भी पढ़ें: अब अधिकारी नहीं कर पाएंगे आंकड़ों की जादूगरी, जनता बताएगी कितना हुआ शहर में विकास

कैराना सांसद प्रदीप चौधरी का कहना है कि बजट बेहद उत्तम है और इससे अच्छा बजट नहीं हाे सकता। बजट में आयकर स्लैब जो बनाया गया है वह मध्यमवर्गीय लोगों को खासी राहत देता है। किसानों-मजदूरों काे भी बजट में पूरा ध्यान रखा गया है। आयुष्मान भारत योजना का विस्तार गरीबों के हित के लिए बेहतर कदम है। किसानों के लिए सोलर पंप योजना भी उनकी आमदनी दोगुनी करने में सहायक साबित होगी। वरिष्ठ नागरिकों का भी बजट में ध्यान रखा गया है और पेंशन स्कीम की जो घोषणा की गई है वह अच्छी है।

यह भी पढ़ें: Tasty Tasty : ठंड के माैसम में आलू की कचाैड़ी का जवाब नहीं, जानिए recipe

सहारनपुर सांसद फजलुर्रहमान ने कहा है कि बजट बेहद निराशाजनक और दिशाहीन है। पूरे बजट में आम आदमी के लिए कोई राहत वाली बात नहीं दिखाई देती। यह बजट भी भाजपा सरकार का एक जुमला ही साबित होगा। बजट में सिर्फ सपने दिखाए गए हैं। दावे किए गए हैं लेकिन आम आदमी के लिए यह बजट किस तरह से राहत देने वाला होगा इसके बारे में कोई चर्चा नहीं की गई है। भाजपा सरकार बयानबाजी में मस्त है और सिर्फ सपने दिखाना जानती है।

यह भी पढ़ें: Key to Success: जानिए दुनियाभर की महिलाओं के प्रेरणा बनी अन्तर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पलक की नजरों में क्या है सफलता की चाबी

सहारनपुर के पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा भी बजट को उत्तम बता रहे हैं उनका कहना है कि यह बजट देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करेगा। टैक्स में जिस तरह से पांच लाख रुपये तक के स्लैब में छूट दी गई है वह आम आदमी के लिए राहत भरी घोषणा है। लघु उद्यमियों का व्यापारियों का भी इस बजट से खासा लाभ होगा और किसानों का भी इस बजट में पूरा ध्यान रखा गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दिया गया है। ऐसे में यही कहा जाएगा कि बजट देहात उत्तम है बल्कि सर्वोत्तम है।

कांग्रेस लीडर इमरान मसूद ने कहा है कि यह बजट बिल्कुल इसी तरह है जैसे एक हाथ से झुनझुना दिखाया जा रहा है और दूसरे हाथ से जेब काटी जा रही है। टैक्स स्लैब को घुमा फिराकर कान पकड़ने वाला बताता हुए इमरान मसूद कहा है कि जिस तरह से सरकार ने एलआईसी में अपनी साझेदारी बेचने की घोषणा की है उससे साफ पता चलता है कि यह सरकार कितनी गंभीर है।

सहारनपुर नगर विधायक संजय गर्ग ने ताे ट्वीट करके बजट की मुखालफत की है। उन्होंने कहा है कि बजट झूठ है और सिर्फ सपनों पर आधारित है। इस बजट को उन्होंने दिवालिया बजट बताते हुए कहा है कि बजट में किसानों गरीब आदमियों और मध्यम परिवारों का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा गया है। देश में सबसे बड़ी चुनौती आज बेरोजगारी है लेकिन नौजवानों के लिए भी इस बजट में कुछ भी दिखाई नहीं देता।

सहारनपुर देहात विधायक मसूद अख्तर का कहना है कि केंद्र सरकार ने जो बजट जारी किया है उसमें राहत वाली कोई भी बात कहीं दिखाई नहीं देती। शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार की बात पूरे बजट में नहीं हो रही है। पूरे बजट को पढ़ने पर कहीं भी ऐसा नहीं लगता जहां यह कहा जा सके कि आम आदमी का ध्यान इस बजट में रखा गया है। यह बजट लुभावना है और सिर्फ सपने दिखाने वाला है।

रामपुर मनिहारान से विधायक देवेंद्र निम का कहना है कि बजट बेहद उत्तम है और इस बजट में सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है। युवाओं पर ध्यान दिया गया है। किसानों पर ध्यान दिया गया है और जो छोटे व्यापारी हैं उद्यमियों हैं उन पर भी ध्यान दिया गया है। बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर को भी शामिल किया गया है और आने वाले समय में भारत को एक नई दिशा यह बजट देने वाला है।