
सहारनपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो खनन से लदे वाहनों से अवैध वसूली कर रहा था। पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा को लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी, लेकिन पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पा रही थी। इसी के साथ एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसकी जांच के बाद पता चला कि इस गैंग का सरगना कोई और नहीं, बल्कि एक अमीन संग्रह है। अब पुलिस ने अमीन संग्रह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में और भी परतें खुलना बाकी हैं, जिसके बाद एक बड़े अफसर का नाम सामने आ सकता है।
सहारनपुर की सरसावा थाना पुलिस ने तहसीलदार की तहरीर के आधार पर खनन के वाहनों से अवैध वसूली का मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टाडा के अनुसार, अगस्त में खनन के वाहनों से अवैध वसूली किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतें ही नहीं मिल रही थी, बल्कि अवैध वसूली का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो के आधार पर सदर तहसीलदार ने सरसावा थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
संग्रह अमीन गिरोह बनाकर कर था अवैध वसूली
मुकदमे की जांच करते हुए पुलिस को पता चला कि अमीन संग्रह मनोज राणा निवासी बढेड़ी थाना फतेहपुर और प्रदीप कुमार निवासी कृष्णि थाना रामपुर मनिहारान समेत गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव फ़िरहेड़ी के रहने वाले युवक राजू त्यागी मिलकर अवैध वसूली कर रहे थे। इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
काले रंग की लग्जरी कार वाला ऑफिसर कौन?
गिरफ्तारी के बाद तीनों को मेरठ की एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया है। संग्रह अमीन की गिरफ्तारी के बाद खलबली मची हुई है। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में और भी परते खुलेंगी। एक लग्जरी काले रंग की कार भी इस मामले में चर्चाओं में रही है। यह कार भी किसी ऑफिसर की ही बताई जाती है। अब पकड़े गए इन तीनों आरोपियों से की जा रही है। पूछताछ के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है।
Published on:
17 Sept 2022 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
