20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर में दो बेटों ने अपने पिता को उतारा मौत के घाट

रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में पीट-पीटकर बूढ़े पिता को मौत के घाट उतारने के आरोप में एक बेटा गिरफ्तार, दूसरा फरार

2 min read
Google source verification
Shikshit Mitras murder

Shikshit Mitras murder

सहारनपुर. यूपी के सहारनपुर के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में दो भाइयों पर अपने पिता को मौत के घाट उतारने का आरोप लगा है। पुलिस ने बूढ़े पिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी एक बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह घटना रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के कल्लरपुर गांव की है। जानकारी के मुताबिक इसी गांव के रहने वाले 70 वर्षीय रामस्वरूप ने अपनी छह बीघा जमीन बेच दी थी। बताया जाता है कि जमीन बेचकर जो पैसा आया वह सारा पैसा रामस्वरूप ने अपने तीसरे बेटे को दे दिया। पिता के इन कदम से अन्‍य दो बेटे नाराज हो गए। आरोप है कि दोनों ने मिलकर पिता यानि रामस्वरूप की पिटाई कर दी। इस हमले में घायल रामस्वरूप को अस्पताल भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके और इसकी मौत हो गई।

मौत के बाद जगी पुलिस

रामस्वरूप की मौत होने के बाद जागी सहारनपुर पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आरोपी एक बेटे शम्भू को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। जबकि पिता की मौत हो जाने के बाद आरोपी दूसरा बेटा फरार हो गया। एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने बताया कि आरोपी दूसरे बेटे की तलाश की जा रही है।

इसलिए सारा पैसा दे दिया तीसरे बेटे को

बताया जाता है रामस्वरूप अपने दो बेटों के स्वभाव से खुश नहीं था। इसलिए उसने छह बीघा जमीन बेचकर सारे रुपये अपने तीसरे बेटे को दे दिए। जब इस बात का पता इन दोनों भाइयों को चला तो इन्होंने मिलकर पिता पर हमला बोल दिया। 70 वर्षीय पिता उम्र के इस पड़ाव पर जवान बेटों की मार नहीं झेल सका और उसकी मौत हो गई।