11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board results 2018 Meerut zone live: हाईस्कूल में ये हैं सहारनपुर की टॉपर

93.67 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पाया छठा स्थान

2 min read
Google source verification
UP Board result 2018

सहारनपुर। 93.67 प्रतिशत अंकों के साथ सहारनपुर की दिव्या ने जिला टॉप करके एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बेटियां पढ़ने में हमेशा आगे रहती हैं। इस बार भी हाई स्कूल में सहारनपुर जिले को एक लड़की नहीं टॉप किया है और दिव्या प्रदेश में छठे स्थान पर हैं। दिव्या बाबा लाल दास रोड स्थित स्टार पेपर मिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा हैं और सहारनपुर में सरस्वती विद्या मंदिर के अलावा कोर्ट रोड स्थित सोफिया हिंदी मीडियम स्कूल में ही रिजल्ट दिखाने की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें-UP BOARD RESULT 2018: मुरादाबाद के अभिषेक ने हासिल किया तीसरा स्थान, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट और नंबर

रविवार होने के बावजूद आज यह दोनों ही स्कूल खुले हुए हैं। यहां पर छात्र-छात्राएं पहुंचकर अपने नतीजे देख रहे हैं। अभी तक जो परिणाम आये हैं उनके मुताबिक हम आपको टॉपर्स की जानकारी दे रहे हैं। अभी तक इंटरमीडिएट का परिणाम नहीं आया है और अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक दिव्या को ही सहारनपुर की टॉपर्स माना जा रहा है। हाई स्कूल बोर्ड की ओर से अभी तक उत्तर प्रदेश के टॉप 55 छात्र छात्राओं के नाम जारी किए गए हैं और इनमें सहारनपुर की दिव्या छठवें स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें-नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा व सपा से इन प्रत्य़ाशियों का टिकट लगभग फाइनल

रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
http://results.patrika.com/up-board-result.html

हाईस्कूल में ये हैं पश्चिमी यूपी के धुरंधर
सहारनपुर-दिव्या-रैंक-6 600 में से 562 नंबर 93.67% 6
शामली- गरिमा गोयल-रैंक-7,600-561,93.50%
हापुड़-सिद्धार्थ वर्मा-रैंक-8,600-560,93.33%
हापुड़-काजल शर्मा-रैंक-8,600-560,93.33%
हापुड़-प्रियांशु अग्रवाल,रैंक-8,600-560,93.33%
मुरादाबाद-सचिन यादव-रैंक-8,600-560,93.33%
हापुड़-हर्षिता-रैंक-9,600-549,93.17%
हापुड़-सिमरन तोमर-रैंक-10,600-548,93%

यह भी देखें-झोलाछाप डाक्टरों को दिया जाता था पैसे लेकर मेडिकल लाइसेंस

उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर अंजलि वर्मा आई हैं। अंजलि इलाहाबाद की रहने वाली है इन्हें 96.33 प्रतिशत मिले हैं। फतेहपुर की यशश्वी दूसरे स्थान पर रही हैं। इन्हें 94.50 प्रतिशत नंबर मिले हैं। सीतापुर के रहने वाले विनय कुमार वर्मा तीसरे स्थान पर है इन्हें 94.17 प्रतिशत मिले हैं। गोंडा जिले की रहने वाली शानी वर्मा भी तीसरे स्थान पर रही। चौथे स्थान पर इशानी यादव रहे हैं बाराबंकी के देने वाली इशानी यादव को 94.00 प्रतिशत अंक मिले हैं।

हरितिका वर्मा भी चौथे स्थान पर ही रही है जो बाराबंकी की रहने वाली हैं। सीतापुर के रहने वाले अनमोल कुमार उत्तर प्रदेश में पांचवे स्थान पर है और इन्हें कुल 93.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। इनके अलावा कानपुर के अभिषेक वर्मा, इलाहाबाद के प्रांजल सिंह और बाराबंकी की आकांक्षा वर्मा पांचवें स्थान पर है। इनके बाद सहारनपुर की दिव्या हैं जिन्हें कुल 93.67 प्रतिशत अंक मिले हैं।